Friday, September 29, 2023
HomeआटोमोबाईलHarley Davidson X440 बाइक के लिए मार्केट में जबरदस्त क्रेज,देखिये अपडेटेड फीचर्स

Harley Davidson X440 बाइक के लिए मार्केट में जबरदस्त क्रेज,देखिये अपडेटेड फीचर्स

Harley Davidson X440 बाइक: Hero Motocorp को हार्ले डेविडसन X440 मॉडल के लिए करीब 25597 बुकिंग प्राप्त हुई है. बुकिंग के इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि भारत में हार्ले डेविडसन X440 मॉडल को पसंद किया जा रहा है. हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन का यह मॉडल काफी किफायती है. जो इसकी पसंद की एक वजह भी है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीते 4 जुलाई को पहले चरण की बुकिंग के लिए विंडो खोला गया था जो फिलहाल कंपनी ने अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है

Harley Davidson X440 बाइक के लिए मार्केट में जबरदस्त क्रेज,देखिये अपडेटेड फीचर्स

Harley Davidson X440 का ताकतवर इंजन

हार्ले डेविडसन X440 मॉडल के इंजन की बात किया जाए तो इसमें करीब 440 सीसी का एयर ऑयल कूल्ड इंजन की सुविधा दी गई है. यह इंजन 27 बीएचपी की पावर और 38 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करता है. इंजन में 6 स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है. इसमें क्लासिकल टाइप का टियरड्रॉप फ्यूल टैंक दिया गया है.

Harley Davidson X440 साझेदारी में दोनों कंपनियां का पहला प्रोडक्ट

अमेरिकी दिग्गज कंपनी हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) और भारत की हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) दोनों मिलकर भारत में अपना पहला मॉडल हार्ले डेविडसन X440 पेश किया है. जिसकी पृष्ठभूमि अक्टूबर 2020 में लिखी गई. अर्थात कंपनी ने 3 साल के अंदर मार्केट में अपना एक प्रोडक्ट पेश कर दिया है. जो काफी काबिले तारीफ है

Read Also: 90Km की रेंज और स्टाइलिश लुक,Bajaj के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ये होगी कीमत

image 12

अक्टूबर 2023 से डिलीवरी की संभावना

संभावना जताई जा रही है कि हार्ले डेविडसन X440 मॉडल की डिलीवरी अक्टूबर 2023 से शुरू की जा सकती है. आने वाले कुछ दिनों में कंपनी अपने उपभोक्ताओं को हार्ले डेविडसन X440 मॉडल के टेस्ट ड्राइव शुरू करेगी. हार्ले डेविडसन X440 मॉडल की तीन वेरिएंट डेनिम, विविड और एस मार्केट में उतारे गए हैं. जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश 2.39 लाख रूपये, 2.59 लाख रूपये और 2.79 लाख रूपये है.

RELATED ARTICLES

Most Popular