HAS OSHIN SHARMA की खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी हसीनाएं भी लगती है फीकी,आइये जाने खूबसूरत हसीना की स्टोरी हिमाचल प्रशासनिक सेवा की अफसर ओशिन शर्मा अपने ग्लैमरस लुक और खूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। ओशिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या भी अच्छी खासी है।
HAS OSHIN SHARMA की खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी हसीनाएं भी लगती है फीकी,आइये जाने खूबसूरत हसीना की स्टोरी

Read Also: हर माता-पिता को फॉलो करना चाहिए यह Parenting Tips,कभी नहीं बिगड़ेगा आपका बच्चा
सोशल मीडिया पर है लाखों से भी ज्यादा फॉलोवर्स
वह अपनी प्रशासनिक काम को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। ओशिन समाजसेवा के काम में भी काफी दिलचस्पी लेती हैं और युवाओं को बेहतर काम के लिए जागरुक करती हैं। लाडली फाउंडेशन ने उन्हें अपना ब्रांड अंबेसडर भी बनाया है। वह कहती हैं कि असफलता से निराश नहीं होना चाहिए, वह तो हमें कुछ न कुछ सीखाता ही है।

किसी मॉडल से कम नहीं है
यही कारण है कि उन्हें फिल्मों में काम करने के भी ऑफर मिले, लेकिन परिवार वालों को पसंद न होने की वजह से उन्होंने यह रास्ता नहीं अपनाया और कड़ी मेहनत कर अधिकारी बन गईं।
HAS OSHIN SHARMA की खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी हसीनाएं भी लगती है फीकी,आइये जाने खूबसूरत हसीना की स्टोरी

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में रहती
ओशिन शर्मा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की रहने वाली हैं. उनका ज्यादा समय शिमला में बीता। पिता भुवनेश शर्मा नायब तहसीलदार और मां कांगड़ा के सेटेलमेंट ऑफिसर की पीए हैं तो शुरू से ही घर में पढ़ाई-लिखाई का माहौल काफी अच्छा रहा। इसका फायदा ओशिन को मिला। मीडिया से बातचीत में एक बार ओशिन ने बताया था कि वह डॉक्टर बनना चाहती थीं। जब कॉलेज में थी तो पॉलिटिक्स की तरफ उनका रूझान था। छात्र राजनीति में काफी एक्टिव भी रहीं। चूंकि वो पढ़ने-लिखने में काफी होशियार थीं तो फैमिली ने उन्हें सिविल सर्विसेज में करियर बनाने की सलाह दी।