पंजाब भारत का बेहद खूबसूरत शहर है और अपनी लोक संस्कृति और पारंपरिक परिधान के लिए पंजाब दुनियाभर में मशहूर है। हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां पर घूमने आते हैं और देश विदेश के लोगों को पंजाब बेहद पसंद है। वैसे तो पंजाब में कई खूबसूरत जगह मौजूद है जहां घूमने के लिए लोग विदेशों से भी आते हैं।
लेकिन पंजाब में कई ऐसी जगह हैं जिसके बारे में जाने से लोग डरते हैं और यहां पर जाने से पहले लोगों की नाम सुनकर ही रूह कांप जाती है। तो आइए जानते इन जगहों के बारे में विस्तार से –

पंजाब के इन हॉन्टेड जगहों पर जाने से डरते हैं लोग,इन जगहों का नाम सुनकर ही खा जाती है लोगों की रूह
हांटेड हाउस चंडीगढ़ –
पंजाब की राजधानी में एक बहुत ही खूबसूरत लेकिन हॉन्टेड जगह है जहां पर लोगों का कहना है कि यहां आत्माएं भटकती है। चंडीगढ़ के सेक्टर 63 में घरेलू का मानना है कि यहां पर आत्माएं भटकती है। कुछ लोग कहते हैं कि यहां पर कुछ साल पहले कई लोग एक साथ आत्महत्या कर लिए थे और आज तक पता नहीं चला कि घर वालों ने एक साथ आत्महत्या क्यों की।

पंजाब के इन हॉन्टेड जगहों पर जाने से डरते हैं लोग,इन जगहों का नाम सुनकर ही खा जाती है लोगों की रूह
रेलवे ट्रैक अमृतसर –
आपको बता दें कि भारत में कई गडावरी रेलवे ट्रैक है लेकिन पंजाब के अमृतसर में मौजूद रेलवे की बहुत डरावनी और भूतिया कहानी है। कहा जाता है कि 2018 में दशहरा के समय कुछ लोग पटरी के किनारे उत्सव मना रहे थे अचानक भगदड़ मची और कई लोग ट्रेन की पटरी पर चले गए और ट्रेन आ गई जिससे 62 लोग की दर्दनाक मौत हो गई। लोगों का कहना है कि यहां पर सूरज चलने के बाद कोई नहीं जाता क्योंकि यहां आत्माएं भटकती है।
Also Read:MP Tourism: आगरा ही नहीं भोपाल में भी है खूबसूरत ताजमहल?आपका मन मोह लेगी इसकी खूबसूरती
भटिंडा का टेलीफोन एक्सचेंज –
पंजाब का बठिंडा शहर अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में फेमस है लेकिन यहां पर एक हॉन्टेड जगह भी है जहां जाने से लोग डरते हैं। पंजाब में टेलीफोन एक्सचेंज डरावनी कहानियों के लिए फेमस है और माना जाता है कि ब्रिटिश काल से ही टेलिफोन एक्सचेंज इन पोस्टमार्टम रूम हुआ करता था और यहां पर मुर्दों को कई सालों तक रखा जाता था और रिसर्च किया जाता था। आपको बता दें कि शाम होने के बाद यहां कोई नहीं जाता क्योंकि लोगों को काफी डर लगता है।