ब्लड ग्रुप :किसी भी इंसान को हार्ट अटैक तब होता है जब दिल तक ब्लड का फ्लो धीमा या ब्लॉक हो जाए। यह ब्लॉकेज आर्टरीज में फैट, कोलेस्ट्रॉल या किसी दूसरी चीज की रुकावट की वजह से हो सकता है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि हार्ट अटैक ज्यादातर लोगों में खराब लाइफस्टाइल की वजह से होता है। स्ट्रोक या हार्ट अटैक के 70 फीसदी केसेज का बचाव सचेत रहकर किया जा सकता है। अब एक स्टडी में सामने आया है कि कुछ खास ब्लड ग्रुप्स हैं जिनमें हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है।
O ब्लड ग्रुप है कम रिस्की
Vascular Biology में छपी एक स्टडी के मुताबिक, ब्लड ग्रुप A, B और AB में हार्ट अटैक का रिस्क ज्यादा होता है। स्टडी में बताया गया कि ब्लड ग्रुप A या B में O की अपेक्षा हार्ट अटैक का खतरा 8 फीसदी तक ज्यादा रहता है। 4 लाख लोगों पर की गई एक ऐनालिसिस के बाद ये नतीजे सामने आए।

इन ब्लड ग्रुप वालों को सबसे ज्यादा होता है हार्ड अटैक का खतरा,डॉक्टर्स ने इन ब्लड ग्रुप वालों को किया सावधान
AB को सबसे ज्यादा खतरा
ब्लड ग्रुप और हार्ट अटैक के कनेक्शन पर पहले भी कई स्टडीज हो चुकी हैं।

इन ब्लड ग्रुप वालों को सबसे ज्यादा होता है हार्ड अटैक का खतरा,डॉक्टर्स ने इन ब्लड ग्रुप वालों को किया सावधान
हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की स्टडी में भी सामने आया था कि A, B और AB ब्लड ग्रुप को दिल की बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है। इसमें भी AB ब्लड ग्रुप ज्यादा रिस्की है। यह डेटा 20 साल तक चली रिसर्च के नतीजों पर आधारित था।
Also Read:Health Tips: ऐसे खाने पीने की यह आदत कर सकती है हद से ज्यादा बीमार , बरते यह विशेष सावधानियां
इसमें सामने आया था कि AB ब्लड ग्रुप को 23 फीसदी तक ज्यादा खतरा रहता है। B वालों को 11 फीसदी और A वालों को 5 फीसदी तक ज्यादा खतरा रहता