Hero बेचेगी अपनी स्प्लेंडर अब इलेक्ट्रिक वर्जन में, जानें कमाल के फीचर्स और कीमत के साथ लुक,ये बात तो हम सब जानते हैं कि आज कल भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के वजह से लोग अब इससे काफी दूर भाग रहे है. लोग अब इसका विकल्प ढूंढ रहे है. तभी तो अब मार्किट में इलेक्ट्रिक बाइक के चर्चे काफी तेज़ है. अभी हाल ही में Hero Splendor का भी इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया जाने वाला है.
यह भी पढ़िए: Old Note 5 रुपये का यह पुराना नोट बदल देगा आपकी किस्मत,इसको बेचकर पा सकते है 20लाख, जाने कैसे

Hero बेचेगी अपनी स्प्लेंडर अब इलेक्ट्रिक वर्जन में, जानें कमाल के फीचर्स और कीमत के साथ लुक
वैसे भी हमारे देश के सबसे बड़े टू-व्हीलर मार्केट में टॉर्क, कोमाकी, ओबेन और साइबोर्ग जैसी कंपनियों के बाद रॉयल एनफील्ड और टीवीएस जैसी दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च कर रहे है. अब ये मार्किट में कब लॉन्च होगा और इसमें क्या क्या फीचर्स होंगे ये बात कोई नहीं जानता है. इस बारे में कंपनी ने अभी कुछ कहाँ नहीं है.
Electric Hero Splendor की बैटरी
इलेक्ट्रिक बाइक को लेने से पहले जरुरी है आप उसकी बैटरी के बारे में जान लें. ऐसे में आपको इस इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर बाइक में आपको 4kwh क्षमता का एक फिक्स्ड बैटरी पैक मिलता है. आपको इसमें एक एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस मिलता है जिसमे 2kWh वाली बैटरी पैक भी मिलती है. आपकी बाइक की रेंज इससे करीब 50% तक बढ़ सकती है. इतना ही नहीं आपको इसमें एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस भी मिलता है जो है 2kWh पावर की बैटरी. आप चाहें तो इसे निकाल कर चार्ज भी कर सकते हैं.
Electric Hero Splendor की रेंज
बात अगर रेंज की करें तो 4kwh क्षमता वाले बैटरी पैक आपको 120 किमी 6kwh के साथ EV Hero Splendor आपको 180 किमी और तो और 8kwh वाली बैटरी पैक के साथा आपको 240 कि मी मिलेगी. अब ये लॉन्च कब होगा इसके बारे में कंपनी के तरफ से अभी कुछ कहा नहीं गया है.