Friday, September 22, 2023
Homeऑटोमोबाइल्सHero Xoom कर रही TVS NTorq के नाक में दम,कीमत भी लाजवाब

Hero Xoom कर रही TVS NTorq के नाक में दम,कीमत भी लाजवाब

Hero Xoom कर रही TVS NTorq के नाक में दम: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में कंपनियां बाइक के साथ ही स्कूटर के निर्माण पर भी काफी ध्यान दे रही हैं। आपको बता दें कि मार्केट में समय के साथ स्कूटर्स की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। इसका मुख्य कारण स्कूटर को ड्राइव करने में होने वाली आसानी है। कंपनियां अपनी स्कूटर में क्लच और गियर नहीं देती है। जिस कारण इसने ड्राइव कारण बाइक की तरह ज्यादा मुश्किल नहीं होता है। वहीं भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर स्कूटर को लोग बहुत ही आराम से चला सकते हैं।

Hero Xoom कर रही TVS NTorq के नाक में दम,कीमत भी लाजवाब

देश के स्कूटर सेगमेंट की एक आकर्षक लुक वाली स्कूटर के बारे में जानेंगे। जिसका वजन तो हल्का है ही, बल्कि उसे ड्राइव करने में भी काफी आसानी होती है। हम बात कर रहे हैं हीरो जूम (Hero Xoom) की। इस स्कूटर को बजट सेगमेंट ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें आपको दमादर इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज मिल जाता है। अगर आपकी योजना भी एक नई स्कूटर खरीदने की है। तो बजट सेगमेंट में यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

Hero Xoom के इंजन और पावरट्रेन

Hero Xoom स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 110.9 सीसी का इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 8.16 bhp की अधिकतम पावर और 8.70 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इस स्कूटर के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को एक लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव कर सकते हैं।

read also: महज 8 हजार रूपए में 90Kmpl माइलेज वाली TVS Sport बाइक,देखिये 1.NO लुक और फीचर्स

Hero Xoom के कीमत

कंपनी ने ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए अपनी इस स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है। इसके कीमत की बात करें तो बाजार में इस स्कूटर को कंपनी ने 69,684 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 78,517 रुपये रखी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular