Hero Xtreme 125R Bike : हीरो की इस बाइक की रफ़्तार है तूफ़ान, फीचर्स कर देंगे आपको हैरान !
Hero Xtreme 125R Bike : हीरो की इस बाइक की रफ़्तार है तूफ़ान, फीचर्स कर देंगे आपको हैरान ! यदि आप भी अपने लिए कोई नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी शानदार बाइक की जानकारी लेकर आ चुके हैं इस हीरो कंपनी के द्वारा लांच किया गया है और इसमें आपको काफी बेहतर स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं जो कि आपका riding experience को काफी बेहतरीन बना देती है और इसका Attractive Look आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा।
Hero MotoCorp ने हाल ही में अपनी नई बाइक हीरो एक्सट्रीम 125R को लॉन्च किया है, जो स्पोर्टी डिजाइन के अलावा हाइटेक फीचर्स से भी लैस की गई है। इस बाइक का सीधा मुकाबला बजाज पल्सर एन125 और टीवीएस रेडर के साथ होता है। अगर आप भी 125cc की एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए कि हीरो एक्स्ट्रीम 125आर आपके लिए क्या ख़ास फीचर्स लेकर आई है।
Hero Xtreme 125R Bike : हीरो की इस बाइक की रफ़्तार है तूफ़ान, फीचर्स कर देंगे आपको हैरान !
Hero Xtreme 125R Bike Engine
Hero Xtreme 125R Bike हीरो कंपनी की तरफ से आने वाली इस बाइक में ग्राहकों को काफी दमदार इंजन और शानदार डिजाइन देखने को मिलता है इसमें सबसे पहले डिजाइन की बात करें तो इसे काफी सिक्योरिटी लुक के साथ एलईडी हैंड लैंप और टेल लैंप के साथ बनाया गया है जो की attractive look देते हैं.
साथ ही सवारी को आरामदायक बनाने के लिए स्वीट को सॉफ्ट और अच्छी क्वालिटी के साथ दिया जाता है जो की लंबी यात्रा में थकान महसूस नहीं होने देती है और इसमें आपको सस्पेंशन सिस्टम के साथ उबड़ खाबड़ सड़कों पर आरामदायक राइड मिलती है।
Also Read Hero Passion Pro Bike : हीरो की यह बाइक देगी कम कीमत में ज्यादा माइलेज का वादा !
Hero Xtreme 125R Bike आपको बता दे की कंपनी के द्वारा इसमें काफी दमदार इंजन का इस्तेमाल किया जाता है जो की तेज रफ्तार पकड़ने में सक्षम होने वाली बाइक है और इसका इंजन काफी स्मूद और कम कंपन करने वाला है जिससे आपको riding के समय काफी आनंद मिलता है और आप इस शहर से लेकर हाइवे पर काफी अच्छी तरीके से चला सकते हैं जो कि आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करने वाली है और इसका माइलेज भी काफी जबरदस्त होगा तो आपको ज्यादा खर्च की भी आवश्यकता नहीं होती है।
Hero Xtreme 125R Bike Breaking System
Hero Xtreme 125R Bike हीरो कंपनी ने अपनी इस बाइक को ग्राहक की सेफ्टी के साथ बनाया है जिसके अंदर आपको डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा देखने को मिलती है साथ ही इसके अंदर हाइड्रोलिक टेलीस्कोप फ्रंट सस्पेंशन के साथ आपको सुरक्षित riding देखने को मिल जाती है और इसमें काफी stylish performance के साथ आपको कंफर्टेबल फीचर्स दिए जाते हैं जो कि आपके लिए काफी बेहतर ऑप्शन होने वाली है
Also Read Xiaomi SU7 EV : यह गाड़ी बनाएगी आपके सफर को और भी शानदार जल्द घर ले आइये शाओमी की यह कार !
Hero Xtreme 125R Bike Price And Color Options
Hero Xtreme 125R Bike हीरो की इस बाइक को दो वेरिएंट्स – आईबीएस और सिंगल चैनल एबीएस मॉडल में लॉन्च किया गया है. डिस्क ब्रेक वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 1,16,433 रुपये है. यह शानदार बाइक आपको Cobalt Blue, Firestorm Red, Stallion Black जैसे आकर्षक कलर्स में उपलब्ध है