Honda Activa EV : अब हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगी ओला और एथर का काम तमाम, जल्द होने वाली है लांच !
Honda Activa EV : अब हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगी ओला और एथर का काम तमाम, जल्द होने वाली है लांच ! हौंडा एक जानी मानी two wheeler manufacturer है, जो की दुनिया भर में अपने innovation and technology के लिए जानी जाती है। बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट को देख, हौंडा कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई एक्टिवा EV को लॉंच करने वाली है। इसको बाजार में 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है. आज हम बात करने जा रहे हैं बाइक के बारे में जो ऑटो सेक्टर में नहीं फीचर के साथ धमाकेदार एंट्री लेने को तैयार है होंडा हमेशा से ही अपने ग्राहकों को खुश करते आई है
हौंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI), एक जानी मानी और ग्लोबल मोटरसाइकिल लीडर जायंट हौंडा की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। हौंडा एक जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है, जो की कई दशकों से ग्लोबल मोटरसाइकिल मार्किट को डोमिनेट करती आरही है।हौंडा की एक्टिवा भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है। इस स्कूटर को इसकी रिलायबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। इस स्कूटर को हौंडा नमक एक जापानीज कंपनी ने मैन्युफैक्चरर किया है।
Honda Activa EV : अब हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगी ओला और एथर का काम तमाम, जल्द होने वाली है लांच !
Honda Activa EV Features
Honda Activa EV में आपको इको फ्रेंडली परफॉरमेंस के साथ साथ बढ़िया डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। अगर आप भी एक नई modern electric scooter की तलाश कर रहे है, और आने वाले समय में एक लेने की सोच रहे है। तो आपके लिए हौंडा की नई आने वाली एक्टिवा EV एक बहुत ही बढ़िया स्कूटर हो सकती है। आइये जानते है की क्यों होगी यह स्कूटर भारत के अंदर इतनी खास।
Also Read Bajaj Pulsar 220 F :डिज़ाइन और फ़ीचर्स इतने शानदार कि रख देंगे आपके दिल-ओ-दिमाग़ को हिला कर !
नई आने वाली हौंडा की एक्टिवा EV में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जैसा की आपको इसके गैसोलीन काउंटर पार्ट में देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको इसके इलेक्ट्रिक अवतार में भी अंडर सीट स्टोरेज देखने को मिलने वाली है, जो की इस स्कूटर की प्रक्टिकलिटी को बढ़ाएगी। इस स्कूटर में आपको LED हेडलैम्प और टेल लैंप भी देखने को मिल जायेंगे, जो की इस स्कूटर को मॉडर्न टच देंगे। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको digital instrument cluster भी देखने को मिल जायेगा ।
Honda Activa EV Performance
Honda Activa EV में आपको परफॉरमेंस और एफिशिएंसी का शानदार बैलेंस देखने को मिल जायेगा। इस स्कूटर में आपको 60 से 70 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी, जो की इस स्कूटर को सिटी कम्यूट के लिए आइडियल बनती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 90 से 100 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल सकती है यह स्कूटर कंपनी भारत के अंदर अपनी स्कूटरों की reliability and efficiency के लिए जानी जाती है। हौंडा कंपनी की एक्टिवा सीरीज की स्कूटर भारतीय ग्राहकों के बिच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।
इस स्कूटर में आपको practicality पे स्पीड से ज्यादा ध्यान दिया जायेगा। इस स्कूटर में आपको 90 से 105 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है, जो की इस स्कूटर को अर्बन कम्यूट के लिए बढ़िया बनती है। इस स्कूटर में आपको एक सिंगल चार्ज में 100 से 150 km तक की रेंज भी देखने को मिल जाएगी। Activa को अपग्रेड कर बजट फ्रेंडली बनाया गया है जो कि Honda Activa Electric के रूप में लॉन्च हो रहा है. इस स्कूटर में 140 किलोमीटर से 160 किलोमीटर तक की रेंज दी है. और 3.78kw की lithium ion बैट्री भी दी जाएगी जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी और इस स्कूटर में 12 इंच के एलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे.
Honda Activa EV Price
Honda Activa EV की कीमत की बात करे तो हौंडा कंपनी हमेशा से ही अपनी स्कूटरों की affordability and value position के लिए जानी जाती है। हौंडा की एक्टिवा सीरीज की स्कूटर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती स्कूटर होती है। यह कंपनी अपनी नई आने वाली एक्टिवा EV को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लॉंच करेगी। इस स्कूटर की ₹1 लाख रुपए से लेके ₹1.2 लाख रुपए एक्स शोरूम के बिच हो सकती है।