Thursday, March 23, 2023
spot_img
HomeबॉलीवुडHot और Bolt अंदाज में कहर ढाती है आश्रम के बाबा उर्फ़...

Hot और Bolt अंदाज में कहर ढाती है आश्रम के बाबा उर्फ़ Boby Deol की धर्मपत्नी,देखते ही ईशा गुप्ता बोली उफ्फ

spot_img

Hot और Bolt अंदाज में कहर ढाती है आश्रम के बाबा उर्फ़ Boby Deol की धर्मपत्नी,देखते ही ईशा गुप्ता बोली उफ्फ बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जो इस समय अपनी वेब सीरीज आश्रम 4 की शूटिंग में व्यस्त है उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत शानदार फिल्मे की है उनके बारे में बात नहीं करेंगे आज हम आपको उनकी वाइफ के बारे में बताएँगे आइये आखिर कैसे दिखती है देओल परिवार की बहु! बॉबी देओल ने सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त वापसी की है. ऐसे में बॉबी देओल की प्रोफेशनल के साथ साथ पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में आ गई है!

Hot और Bolt अंदाज में कहर ढाती है आश्रम के बाबा उर्फ़ Boby Deol की धर्मपत्नी,देखते ही ईशा गुप्ता बोली उफ्फ

Read Also: Rajsthan की शकीरा Gori Nagori का वीडियो देख टूटे दिलो को मिलेगी ठंडक,देखते ही Dil होगा गदगद

काफी समय बॉलीवुड से दूर रहकर की गजब की वापसी

दोनों में ही बॉबी देओल ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को हैरान कर दिया है. वहीं अब जो हम बॉबी देओल की पर्सनल लाइफ और उनकी वाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं बॉबी देओल की शादी तान्या आहूजा से 30 मई 1996 को हुई थी. आपको बता दें कि बॉबी और तान्या ने लव मैरिज की थी. हालांकि, यह शादी कैसे हुई थी इसके पीछे भी बड़ी दिलचस्प कहानी है.बॉबी ने काफी समय तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद वेबसीरीज, ‘क्लास ऑफ़ 83’ और ‘आश्रम’ से दमदार वापसी की है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार बॉबी देओल अपने दोस्तों के साथ एक रेस्तरां में खाना खाने पहुंचे थे. यही पहली बार थी जब तान्या पर उनकी नजर पड़ी. बॉबी देओल तान्या की खूबसूरती को निहारते ही रह गए थे.कहते हैं कि तान्या को देखते ही बॉबी उनके दीवाने हो उठे थे. हालांकि, उस वक़्त ना तो वो तान्या का नाम जानते थे और ना ही उनका कोई कांटेक्ट बॉबी के पास था. काफी मशक्कत के बाद बॉबी ने जैसे-तैसे तान्या का नंबर जुटाया भी तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया. हालांकि, थोड़ी मान मुनव्वल के बाद तान्या मानीं और दोनों की मुलाकात जल्द प्यार में बदल गई.

Hot और Bolt अंदाज में कहर ढाती है आश्रम के बाबा उर्फ़ Boby Deol की धर्मपत्नी,देखते ही ईशा गुप्ता बोली उफ्फ

ख़बरों की मानें तान्या को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए बॉबी उसी रेस्तरां में लेकर गए थे जहां उन्हें पहली बार देखा था. कहते हैं बॉबी द्वारा शादी के लिए प्रपोज़ करते ही तान्या ने झट से हां कह दिया था.तान्या की बात करें तो तान्या फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं. वो एक बिजनेस वुमेन हैं. उनका फर्नीचर और होम डेकोरेटर्स का ‘द गुड अर्थ’ नाम से बिजनेस है. बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे तान्या के क्लाइंट है!

RELATED ARTICLES

Most Popular