Huawei Mate XT Smartphone: दुनिया का पहला तीन-फोल्डिंग वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,देखिए Huawei Mate XT का लुक

0
Huawei Mate XT Smartphone

Huawei Mate XT Smartphone

Huawei Mate XT Smartphone: दुनिया का पहला तीन-फोल्डिंग वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,देखिए Huawei Mate XT का लुक,आजकल मार्केट 5G स्मार्टफोन की डिमांड काफी चुकी है, इसके साथ ही फोल्डेबल फ़ोन भी काफी चर्चा में है। हाल ही में Huawei कंपनी ने देश का सबसे पहला ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हम बात कर रहे है हाल ही में लॉन्च हुए Huawei Mate XT स्मार्टफोन के बारे में जो की काफी पॉपुलर हो चूका है।

Huawei Mate XT Smartphone: दुनिया का पहला तीन-फोल्डिंग वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,देखिए Huawei Mate XT का लुक

Huawei Mate XT Smartphone Display

Mate XT फोल्डेबल स्मार्टफोन की डिज़ाइन के बारे में तो इसका ट्राई-फोल्डिंग डिजाइन डिस्प्ले ही है। इसमें 6.4-इंच की OLED डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले का फोल्ड कर अगर आप एक बार खोलेंगे तो इस फोन की स्क्रीन साइज 7.9 इंच हो जाती है और फिर दूसरी बार फोल्ड खोलेंगे तो इस फोन का स्क्रीन साइज 10.2 इंच का हो जाता है और यह फोन पूरी तरह से एक टैबलेट में बदल जाता है। प्रोसेसर के लिए इसमें Kirin 9 चिपसेट दिया है, जो इसे फास्ट और पावरफुल बनाता है।

Huawei Mate XT Smartphone Camera Quality

Huawei Mate XT फोल्डेबल स्मार्टफोन में मिलने वाली शानदार कैमरा क्वालिटी के बारे में जाने तो यह ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमे सबसे पहले 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ में 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का टेलीफोटो कैमरा भी शामिल है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फ़ोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्टोरेज के बारे में जाने तो इसमें आपको 16G RAM के साथ में 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज वेरिएंट्स मिल सकते है। यह डिवाइस HarmonyOS 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Oppo Reno 13 Pro 5G स्मार्टफोन रापचिक फीचर्स के साथ 300MP का DSLR कैमरा क्विलटी और कीमत

Huawei Mate XT Smartphone Price

फीचर्स के बारे में जानने के बाद बैटरी पावर के लिए इस फ़ोन में 5600mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है। जो की 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कीमत की बात करे तो Huawei Mate XT की शुरूआती कीमत 19,999 CNY (लगभग $2,810) तय की गयी है। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत लगभग 2 लाख 35 हजार रुपये हो सकती है। अभी भारतीय मार्केट में इस फ़ोन को लॉन्च नहीं किय गया है, लेकिन जल्द ही यह खरीदी के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung S25 Ultra Smartphone: सैमसंग का 300MP कैमरा के साथ 200X Zoom स्मार्टफ़ोन,देखिए प्रीमिय फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *