Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeदेश-विदेश की खबरेंIAS Husband से ज्यादा कमाती है Youtuber श्रुति शिवा,जाने Success Story

IAS Husband से ज्यादा कमाती है Youtuber श्रुति शिवा,जाने Success Story

spot_img

IAS Husband से ज्यादा कमाती है Youtuber श्रुति शिवा,जाने Success Story बीते कुछ सालों में कई लोगों ने यूट्यूब चैनल्स को अपनी कमाई का प्राइमरी सोर्स बना लिया हैयूटूबर न्हीं में से एक हैं श्रुति शिवा. यह आईएएस अभिषेक पांडे (IAS Abhishek Pandey) की पत्नी हैं और पिछले दो सालों से यूट्यूब पर अपने वीडियो पोस्ट कर रही हैं. हाल ही में उनके वीडियो काफी ट्रेंड कर रहे थे उनके कुछ वीडियो पर 10 लाख से 40 लाख तक व्यूज आए हैं!

IAS Husband से ज्यादा कमाती है Youtuber श्रुति शिवा,जाने Success Story

Read Also: Royal Enfield की बोलती बंद करने Qj Motor ने पेश की अपनी धांसू गाड़िया,देखे धमाल मचाने वाले फीचर्स

उन्होंने करीब दो साल पहले अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया यूट्यूब पर उनके दो लाख 28 हजार से ज्यादा सब्सक्राइर्स हैं.वहीं, इंस्टाग्राम पर 29 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके फैशन और इंटीरियर के वीडियो काफी पसंद किए जा रहे हैं. बचपन में पिता के गुजर जाने के बाद श्रुति और उनकी बहन की परवरिश उनकी मां ने की थी.श्रुति शिवा ने अमेरिका में रहने के दौरान ही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिए थे. इसके लिए उनकी दीदी ने उन्हें तुरंत सभी संसाधन उपलब्ध कराए थे. श्रुति ने एडिटिंग भी खुद ही सीख ली थी.

वह स्क्रिप्टिंग, वीडियोग्राफी, एडिटिंग और अपलोडिंग का काम खुद ही करती हैं. कभी-कभी किसी राइटर की हेल्प ले लेती हैं.श्रुति ने अमेरिका में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा से पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए उनकी बहन ने उन्हें प्रोत्साहित किया था. मास्टर्स करने के बाद दो-तीन महीने तक वह अमेरिका में अपनी दीदी के साथ थी. यह बात 2018-19 की है. तब उन्हें पहली बार यूट्यूब और ब्लॉगिंग के बारे में पता चला था. उन्हें और उनकी दीदी को यह काफी आसान लगा कि बस मेकअप करके कैमरे के सामने बोलने के पैसे मिलेंगे.

IAS Husband से ज्यादा कमाती है Youtuber श्रुति शिवा,जाने Success Story

श्रुति शिवा ने साल 2020 में आईएएस अभिषेक पांडे से लव मैरिज की थी. उन्होंने कई इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें उनके पति के आईएएस होने की वजह से कई तरह के ताने सुनने पड़े हैं. लेकिन वह उनसे आहत हुए बिना अपने काम पर फोकस करती रहीं. उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया था कि वह अपने आईएएस पति से ज्यादा कमाती हैं. उन्हें अपनी लाइफस्टाइल के लिए अपने पति की सैलरी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है!

RELATED ARTICLES

Most Popular