Friday, September 29, 2023
HomeGadgetsiPhone लवर्स के लिए बड़ी मुसीबत वाली खबर आई ये परेशानी जिसे जान उठ...

iPhone लवर्स के लिए बड़ी मुसीबत वाली खबर आई ये परेशानी जिसे जान उठ जायेगा मन

iPhone लवर्स के लिए बड़ी मुसीबत वाली खबर आई ये परेशानी जिसे जान उठ जायेगा मन,iPhone 15 के लॉन्चिंग का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ऐसे में एक साल के अंदर लॉन्च हुए iPhone 14 को लेकर शिकायतें मिलने लगी हैं। जो समस्या iPhone यूजर्स को आ रही है वो बैटरी हेल्थ से जुड़ी हुई है।

ज्यादातर लोग फ़ोन की बैटरी हेल्थ से जुडी शिकायतें कर रहे हैं। समस्या ये है की एक साल के अंदर ही बैटरी हेल्थ में 10 परसेंट की कमी देखी गई है. यह एक टेंशन की बात है, क्योंकि पिछले मॉडल की तुलना में इस सीरीज के फोन्स की बैटरी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल रही है। 

iPhone लवर्स के लिए बड़ी मुसीबत वाली खबर आई ये परेशानी जिसे जान उठ जायेगा मन

आ रही शिकायतें

एप्पल न्यूज आउटलेट ‘एप्पलट्रैक’ के सैम कोहल ने बताया कि उनके ‘आईफोन 14 प्रोट की बैटरी की हेल्थ अब एक साल से कम समय में 90% तक पहुँच गई है, जिसे उन्होंने ‘अस्वीकार्य’ बताया। 

iPhone लवर्स के लिए बड़ी मुसीबत वाली खबर आई ये परेशानी जिसे जान उठ जायेगा मन

0x0 2

नहीं समझ पा रहे कारण

सबसे बड़ी को समस्या आईफोन 14 यूजर्स को आ रही है वो ये है की अचानक बैटरी हेल्थ कम होने का कारण वो नहीं समझ पा रहे हैं। अगर देखा जाए तो कोई इसे ज्यादा कठोरता से यूज करते हैं तो कोई इसको ज्यादा बार चार्ज करते होंगे. दूसरा कारण क्लाइमेट कंडीशन भी हो सकता है. इस साल कई देशों में भीषण गर्मी पड़ी है. बता दें, ऐसी समस्या सभी आईफोन 14 यूजर्स एक्सपीरियंस नहीं कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा है कि उनके iPhone 14 की बैटरी उनके पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। 

यह भी पढ़िए: Nokia लेकर आया 5G शानदार स्मार्टफोन,सस्ते में भोकाल मचाने की तैयारी,DSLR कैमरा और…

Apple ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है. अगले महीने iPhone 15 सीरीज पेश होने की उम्मीद है. ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें कई सुधार देखने को मिलेंगे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular