Sunday, October 1, 2023
Homeट्रेंडिंगइस हालत में है करोड़पति नीता अंबानी की बहन,जैसे तैसे करती है...

इस हालत में है करोड़पति नीता अंबानी की बहन,जैसे तैसे करती है जिंदगी का गुजारा,जानिए कौन है मुकेश अंबानी की साली

मुकेश अंबानी को पूरी दुनिया जानती है. मुकेश अंबानी सिर्फ भारत के नहीं विश्व के सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल हैं. मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी की पॉपुलैरिटी किसी भी सुपरस्टार से ज्यादा ही मानी जाती है. मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने ग्लैमर और लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं, वहीं उनकी छोटी बहन चकाचौंध से दूर एक सिंपल जीवन जी रही हैं.

इस हालत में है करोड़पति नीता अंबानी की बहन

इस हालत में है करोड़पति नीता अंबानी की बहन

Also Read:Ambani की पत्नी से Sanjay Datt करते थे बेहद इश्क हमेशा करना चाहते थे…लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे जान खो बैठोगे होश

नीता अंबानी की कोई छोटी बहन भी है, यह बहुत ही कम लोग जानते हैं. नीता अंबानी की एक बहन है जो उम्र में उनसे चार साल छोटी हैं. नीता अंबानी की छोटी बहन का नाम ममता दलाल है. ममता दलाल ग्लैमर और रईस लाइफस्टाइल से दूर रहती हैं, वह एक प्राइमरी टीचर हैं.

लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहती है नीता अंबानी की बहन

images 2023 08 28T195840.181

बता दें, नीता अंबानी भी शादी से पहली एक टीचर ही थीं और उन्होंने शादी के बाद भी काफी समय तक स्कूल में बच्चों को पढ़ाया है. नीता अंबानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फाउंडर भी हैं.नीता अंबानी की बहन भी बच्चों को स्कूल में पड़ता है और वह भी देखने में बेहद खूबसूरत है.

बेहद खूबसूरत है नीता की छोटी बहन

images 2023 08 28T195932.940


Also Read:नई Bajaj Pulsar RS200 के स्मार्ट लुक ने युवाओं के दिलो पर कर रही राज़,दमदार इंजन देख Yamaha MT की भी हो गई छुट्टी

नीता अंबानी की छोटी बहन ममता दलाल, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में प्राइमरी टीचर हैं. सिर्फ टीचिंग ही नहीं ममता स्कूल के मैनेजमेंट को भी देखती हैं. ममता दलाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने शाहरुख खान से लेकर सचिन तेंदुलकर तक के बच्चों को पढ़ाया है. ममता दलाल ने साथ ही कहा था, ये जरूर सेलेब्स के बच्चे हैं लेकिन मेरे लिए ये हमेशा स्टूडेंट्स ही रहे जैसे बाकी हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular