Itel color pro 5G smartphone : कातिलाना फीचर्स के साथ लांच हो रहा है यह स्मार्टफोन, जाने कीमत !
Itel color pro 5G smartphone : कातिलाना फीचर्स के साथ लांच हो रहा है यह स्मार्टफोन, जाने कीमत ! भारतीय मार्केट में लगातार 5G स्मार्टफोन की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और हर कंपनी के द्वारा अपने नए-नए 5G स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है तो आज हम ऐसे ही आपके लिए इटेल कंपनी के द्वारा लांच होने जा रहे हैं एक नए स्मार्टफोन की जानकारी लेकर आ चुके हैं जो की काफी आकर्षक कलर ऑप्शन और बेहतरीन डिजाइन के साथ लांच होने वाला है
Itel color pro 5G smartphone : कातिलाना फीचर्स के साथ लांच हो रहा है यह स्मार्टफोन, जाने कीमत !
Itel color pro 5G smartphone Specifications
Itel color pro 5G smartphone में 6.6 इंच का एलसीडी पैनल होगा। जिसमें एचडी+ रिजॉल्यूशन और सेल्फी कैमरा के लिए वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच मिलेगा।आईटेल कलर प्रो 5G में MediaTek Dimensity 6080 5G चिपसेट मिलने की डिटेल बताई गई है। यह ऑक्टा-कोर 6nm प्रोसेस पर आधारित है।नए स्मार्टफोन को ब्रांड NRCA (5G++) तकनीक के साथ लॉन्च कर सकता है। जो नेटवर्क कवरेज के मामले में बढ़िया प्रदर्शन और ट्रू 5G एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।
Read More vivo V26 Pro 5G Smartphone : इस स्मार्टफोन के फीचर्स बना देंगे आपकी ज़िंदगी को रंगीन, जाने कीमत !
एनआरसीए स्मार्टफोन को कमजोर नेटवर्क सिग्नल वाले क्षेत्रों में 4जी पर वापस लौटे बिना 5जी कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद करता है।आईटेल ने पुष्टि की है कि itel Color Pro 5G में IVCO तकनीक मिलेगी। जिससे सूरज की रोशनी पड़ने पर बैक पैनल कलर बदलेगा।
Itel color pro 5G smartphone Design
Itel color pro 5G smartphone के अंदर आपको रंग बदलने वाला डिजाइन मिलने वाला है और दोस्तों यहां लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से भरपूर होने वाला है जिसमें पीछे पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा और प्रचार की सामग्री से यह भी पता चला है कि यह सूरज की रोशनी से अपना रंग बदलने वाला है जो की प्राकृतिक रूप से नीला होता है और दोस्तों स्मार्टफोन के दी और वॉल्यूम रोकर और पावर बटन दिया जाएगा।
Itel color pro 5G smartphone Price
Itel color pro 5G smartphone भारत में मात्र ₹10000 के आसपास के बजट में लॉन्च किया जाएगा और इस हिसाब से कंपनी का यह मॉडल काफी सक्सेसफुल माना जा रहा है जो की मीटिंग में आपको बेस्ट फीचर्स प्रदान करने वाला है और इसकी कीमत ₹15000 से कम ही होने वाली है तो इसकी मार्केट में काफी डिमांड बढ़ सकती है और लोगों द्वारा इसका काफी इस्तेमाल किया जा सकता है।