जन्माष्टमी पर द्वारका के इस्कॉन मंदिर में होगा हवन पूजन: भारत की राजधानी दिल्ली मे मात्र 3 बाद g20 सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. इससे पहले 8 सितंबर को सभी सदस्य देशो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भारत पहुँच जायेंगे.
जन्माष्टमी पर द्वारका के इस्कॉन मंदिर में होगा हवन पूजन,यज्ञ में शामिल लोगों की पूरी होगी हर मनोकामना

नई दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है
इसके बाद 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान मे स्थित भारत मंडपम मे दो दिवसीय सम्मलेन होंगे. इसके लिए देश की राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है
सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए नई दिल्ली के साथ साथ आसपास के इलाकों को भी बंद कर दिया गया है. भारी वाहनो को दिल्ली मे प्रवेश करने पर मना कर दिया गया है।

सही तरीके से हो पाए
ऐसा इसीलिए किया जा राग है ताकि g20 सम्मलेन सही तरीके से हो पाए. द्वारका के इसकॉन मंदिर मे g20 सम्मलेन को सफल बनाने के लिए भगवान से प्राथना की जा रही है.
इसी बात को ध्यान मे रखते हुए g20 को सफल बनाने के लिए द्वारका मे हवन पूजा का आयोजन किया जा रहा है. वही 8 से 10 सितंबर के बीच मे 72 घंटो के लिए हरिनाम संकीर्तन और पूजन का भी आयोजन किया जाएगा.

पहली बार g 20 सम्मलेन होने जा रहा है
बताया जा रहा है की भारत की अध्यक्षता मे पहली बार g 20 सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है. यह सभी देश वासियों के लिए गौरव की बात है। यहाँ सफलतापूर्वक हो जाये इसके लिए हम कामना करते है
इसी कामना के साथ मे हवन पूजा को आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया है की सनातन धर्म से वसुधैव कुटुम्बकम की परंपरा रही है. इसके अलावा g20 सम्मलेन मे भी इसे स्थान दिया गया है।
इस्कॉन रिपोर्ट के मुताबिक परिवार अभी जन्मआष्ट्मी की तैयारी मे जुटा हुआ है और 6 और 7 सितंबर को जन्मआष्ट्मी का त्यौहार मनाने जा रहा है.