JANMASHTMI NEWS 2024 : इस जन्माष्टमी कीजिये राधा रानी की तरह श्रृंगार, हो जाएंगे कान्हा जी खुश !

0
JANMASHTMI NEWS 2024 : इस जन्माष्टमी कीजिये राधा रानी की तरह श्रृंगार, हो जाएंगे कान्हा जी खुश !

JANMASHTMI NEWS 2024 : इस जन्माष्टमी कीजिये राधा रानी की तरह श्रृंगार, हो जाएंगे कान्हा जी खुश !

JANMASHTMI NEWS 2024 : इस जन्माष्टमी कीजिये राधा रानी की तरह श्रृंगार, हो जाएंगे कान्हा जी खुश ! क्या आप जानते हैं कि द्वापर युग में राधा किस तरह अपना श्रृंगार करती थीं? जाहिर सी बात है कि आपका जवाब ना होगा, लेकिन आज हम आपको इस लेख में राधा रानी के श्रृंगार के बारे में बताने वाले हैं, जो उनकी सखियां किया करती थीं वो भी भौर सवेर उठकर।

JANMASHTMI NEWS 2024 : इस जन्माष्टमी कीजिये राधा रानी की तरह श्रृंगार, हो जाएंगे कान्हा जी खुश !

JANMASHTMI NEWS 2024 ‘कृष्णानिका कौमुदी’ में है राधा रानी के श्रृंगार का वर्णन

JANMASHTMI NEWS 2024 कृष्ण के नटखट स्वभाव पर गोकुल की हर गोपी का दिल आ जाता था, लेकिन जिस पर सबका दिल आता था उस कान्हा की नजरें बरसाने की राधा रानी से हटती ही नहीं थी। क्या आप जानते हैं कृष्ण का मन मोह लेने वाली राधिका कैसा श्रृंगार करती थीं?

शायद नहीं, लेकिन जानने को उत्सुक जरूर होंगे। इसलिए आज हम आपको राधा रानी के पूरे दिन भर में किए जाने वाले श्रृंगार के बारे में बताने वाले हैं, जिसका उल्लेख ‘कृष्णानिका कौमुदी’ में किया है।

Also Read FASHION NEWS 2024 : महिलाओं को खूब लुभा रही रेडी टू वियर वन मिनट साड़ियां, जानें पैटर्न !

JANMASHTMI NEWS 2024 इसमें सुबह से लेकर राधा की पूर दिनचर्या के बारे में बताया गया है लेकिन हम आपको उनके श्रृंगार के बारे में बताने वाले हैं, ताकि आप इस जन्माष्टमी राधा की तरह तैयार हो पाएं।

‘कृष्णानिका कौमुदी’ में दी गई जानकारी के अनुसार राधा जब सुबह सोकर उठती थीं तो उनकी सखियां सोने के घड़े में कपूर की खुशबू वाला पानी लाती थीं और जिससे राधा अपना मुंह धोती थीं। इसके बाद सभी सखियां लाल रंग के तेल से राधा के शरीर की मालिश करती थीं।

JANMASHTMI NEWS 2024 राधा रानी की केश सज्जा

JANMASHTMI NEWS 2024 राधा के बालों को धोने के लिए आमलकी यानी की आंवला के रस का इस्तेमाल किया जाता था और फिर इसके बाद सोने के घड़े से साफ पानी के साथ बालों को धोया जाता था। इसके बाद बालों को तौलिए से पोंछ कर सुखाने के बाद बालों को खुशबूदार बनाने के लिए काले चंदन से बनी धूप का इस्तेमाल किया जाता था। बालों को सुखाने के बाद सखियां राधा के बालों को कर्ल करती थी।

Also Read TEEJ IDEA FOR GIRLS 2024 : पारम्परिक परिधान के साथ मनाएं हरतालिका तीज का त्यौहार, जानें व्रत विधि !

इसके बाद लाल रेशमी धागों से राधा के बालों का जुड़ा बनाया जाता था, जिस पर हीरे के जगमगाते हीरे-मोती लगाए जाते है। वहीं जुड़ा बनाने के बाद सखियां राधा की आंखों को काजल और रसंजना से सजाती थीं और खूबसूरत बनाती थीं।

JANMASHTMI NEWS 2024 वस्त्र थे विशेष

JANMASHTMI NEWS 2024 एक और जहां राधा की खूबसूरती को जवाब नहीं था, वहीं उनके कपड़े भी कम सुंदर नहीं हुआ करते थे। कानों में हीरे की बाली, ऊपरी भुजाओं के बीच में रत्नजड़ित बाजूबंद और उनकी अग्र भुजाओं के बीच में दूसरे रत्नजड़ित कंगन बांधती थीं। साथ ही कलाई में सुंदर, कई रंगों वाला ‘भाग्यशाली धागा’ बांधती थीं, जो रेशम से बुना होता था और कंगन में कई रत्न लगे होते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *