KAKORA SABJI RECIPE 2024 : ऐसे बनाएंगे ककोड़ा की सब्जी, तो भूल जायेंगे नॉन वेज खाना, जानें रेसिपी !

0
KAKORA SABJI RECIPE 2024 : ऐसे बनाएंगे ककोड़ा की सब्जी, तो भूल जायेंगे नॉन वेज खाना, जानें रेसिपी !

KAKORA SABJI RECIPE 2024 : ऐसे बनाएंगे ककोड़ा की सब्जी, तो भूल जायेंगे नॉन वेज खाना, जानें रेसिपी !

KAKORA SABJI RECIPE 2024 : ऐसे बनाएंगे ककोड़ा की सब्जी, तो भूल जायेंगे नॉन वेज खाना, जानें रेसिपी ! ककोड़ा की सब्जी काफी पौष्टिक होती है। इसका सेवन शरीर के लिए बेहद लाभकारी होता है। जानते हैं इस सब्जी को बनाने का आसान तरीका।

KAKORA SABJI RECIPE 2024 कंटोला जिसे ककोड़ा और खेकसी भी कहा जाता है पोषण से भरपूर सब्जी है। इसका सेवन सेहत को कई बड़े फायदे पहुंचाता है। कंटोला की सब्जी अगर सही विधि से बनाई जाए तो लोग उंगलियां चाटने तक पर मजबूर हो जाते हैं। कंटोला में विटामिंस, मिनरल्स समेत ढेरों एंटी ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं जो शरीर को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है।

KAKORA SABJI RECIPE 2024 कंटोला की सब्जी को कई तरह से बनाया जा सकता है। आपने अगर कभी कंटोला की सब्जी की रेसिपी ट्राई नहीं की है तो हमारी बताई विधि की मदद से इसे बेहद आसानी से बना सकते हैं।

KAKORA SABJI RECIPE 2024 कंटोला सब्जी बनाने के लिए सामग्री

कंटोला (ककोड़ा) – 1/2 किलो
प्याज कटी – 1
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टी स्पून
हल्दी पाउडर – 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
हरी मिर्च – 1

Also Read Drumstick Farming 2024 : सहजन की खेती किसानों के लिए है बेहद लाभदायक, जाने कैसे करें खेती !


हरा धनिया – 1 टेबलस्पून
जीरा – 1 टी स्पून
राई – 1/2 टी स्पून
हींग – 2 चुटकी
तेल – 2 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

KAKORA SABJI RECIPE 2024 कंटोला सब्जी बनाने का तरीका

KAKORA SABJI RECIPE 2024 कंटोला की सब्जी पोषण से भरपूर होती है। इसे बनाना भी सरल है। कंटोला की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले कंटोला को अच्छी तरह से धोएं। इसके बाद उन्हें पोछकर पतले स्लाइस काट लें। फिर प्याज, हरी मिर्च बारीक काट लें। इसके बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट तैयार करें। अब एक कड़ाही में 2 टेबलस्पून तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें।

KAKORA SABJI RECIPE 2024 तेल गर्म होने के बाद उसमें जीरा और राई डालकर कुछ देर भूनें। मसाले जब चटकने लगें तो उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर कुछ सेकंड तक चलाते हुए भून लें। इसके बाद धनिया पाउडर, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, चुटकीभर हींग मसाले पकाएं। कुछ देर बाद बारीक कटी प्याज डालें और तब तक भूनें जब तक सुनहरी होकर नरम न हो जाए।

Also Read AGRICULTURE NEWS 2024 : पशुओं को खिलाएं यह घास, होगी दुग्ध उत्पादन में वृद्धि ,जानें, कौनसी है ये घास !

KAKORA SABJI RECIPE 2024 इसके बाद कड़ाही में कंटोला के टुकड़े, हरी मिर्च, हरा धनिया और स्वादानुसार नमक डालकर प्याज के मिश्रण के साथ अच्छी तरह से मिलाएं। फिर कड़ाही को ढककर धीमी आंच पर सब्जी को 10-15 मिनट तक पकने दें। बीच-बीच में सब्जी को चलाते भी रहें। जब सब्जी पककर ठीक से नरम हो जाए तो गैस बंद कर दें। स्वाद से भरपूर कंटोला की सब्जी बनकर तैयार हो चुकी है। इसे लंच या डिनर में परोसें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *