हल्दी की खेती :आजकल लोग काफी ज्यादा खेती पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि खेती से मुनाफा आज के समय में काफी ज्यादा बढ़ गया है. आपको बता दें कि लोग अब नौकरी के साथ-साथ बिजनेस भी करना चाहते हैं और बिजनेस भी ऐसा ताकि उससे उनका घर चल सके और साथ ही साथ वह अपने भविष्य के लिए कुछ पैसे बचा सके.
वैसे तो सदियों से लोग पीली हल्दी की खेती करते हैं लेकिन अब काली हल्दी की खेती करके भी किसान करोड़पति बन रहे हैं. आपको बता दें कि काली हल्दी की खेती काफी महंगी बिकती है और लोग काली हल्दी की खेती करके करोड़पति बहुत ही कम समय में बन जाते हैं.
Also Read:Kheti Samachar:लहसुन की खेती ने बदली किसानों की किस्मत, 6 महीने में कमाए 10 करोड़ रु

8 हज़ार रुपए किलो बिकता है हल्दी का यह किस्म,इसकी खेती आपको जल्द कर देगी मालामाल
महंगी बिकती है काली हल्दी
काली हल्दी 500 से लेकर 5000 रुपये तक बिकती है. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसकी कीमत 5000 रुपये तक है. ऐसे में काली हल्दी की खेती करने वाले किसानों के लिए इसकी खेती काफी ज्यादा मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है. इस हल्दी में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं. इस वजह से भी मार्केट में इसकी कीमत ज्यादा है.

8 हज़ार रुपए किलो बिकता है हल्दी का यह किस्म,इसकी खेती आपको जल्द कर देगी मालामाल
कई बीमारियों के खिलाफ फायदेमंद
निमोनिया, खांसी, बुखार, अस्थमा कैंसर जैसी बीमारियों में उपयोग होने वाली दवाओं को बनाने में काली हल्की का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा कई कॉस्मेटिक्स को बनाने में भी इसका इस्तेमाल होता है.

खेती के लिए दोमट मिट्टी काफी उपयुक्त
काली हल्दी की खेती के लिए भुरभुरी दोमट मिट्टी काफी उपयुक्त मानी जाती है. इसके अलावा ऐसे खेत का चुनाव करें जहां जलनिकासी की व्यवस्था बेहतर हो. खेत में बारिश का पानी रुकने से फसल बर्बाद हो सकती है. एक हेक्टेयर में काली हल्दी के करीब 2 क्विंटल बीज लग जाते हैं.