Kia EV9 Electric Car: इंडिया में इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन की डिमांड में भी तेजी आई है। इसी बीच ऑटो एक्सपो 2023 की तैयारियां भी शुरु हो चुकी हैं और ऑटो निर्माता अपने नए नए प्रोडक्ट्स को लेकर घोषणाएं भी करने लगे हैं। हाल ही में Kia ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के कॉन्सेप्ट को सामने लाया है।

Kia EV9 Electric Car: सिंगल चार्ज में 483 किलोमीटर चलेगी,देखिये शानदार फीचर्स और लुक
Kia EV9 Electric Car Launch के लिए तैयार
साउथ कोरियन ऑटो निर्माता कंपनी Kia ने भी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप को और मजबूती करने की प्लानिंग में है। इन्होंने अपनी नई Kia EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को मार्केट में उतारने का प्लान बनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे इस वर्ष होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा।
Read Also: New Year Offer: मात्र 3999 रुपये देकर ले जा Honda Activa की Scooty ऑफर है शुरू,देखिये फीचर्स

Kia EV9 Electric Car Fechers And Look
वर्टिकल डेटाइम रनिंग लाइट्स,
कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम,
रूफ-रेल,
विंग मिरर,
22 इंच का व्हील,
DLO पैनोरेमिक सनरूफ और सोलर पैनल
27 इंच का अल्ट्रा-वाइड डिस्प्ले
ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम,
एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS), ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर

Kia EV9 Electric Car: सिंगल चार्ज में 483 किलोमीटर चलेगी,देखिये शानदार फीचर्स और लुक
Kia EV9 Electric Car Betary And Range
यह एक लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है। इस कार में 77.4kWh की क्षमता वाले बैटरी पैक का इस्तेमाल हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो कम्पनी इस कार में सिंगल चार्ज पर 483 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज का दावा कर रही है। बैटरी को 20 मिनट के अंदर 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है

Kia EV9 Electric Car: सिंगल चार्ज में 483 किलोमीटर चलेगी,देखिये शानदार फीचर्स और लुक
Kia EV9 Electric Car Price
इसके पहले kia ने अपनी EV6 इलेक्ट्रिक कार इंडियन मार्केट में उतारा था। इस कार की कीमत 59.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई गई थी। अगर हम Kia EV9 की बात करें तो इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट को E-GMP ऑर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है।