Saturday, September 30, 2023
Homeबॉलीवुडजानिए कौन है Elvish Yadav जिसने Bigg Boss OTT में मचा रखा...

जानिए कौन है Elvish Yadav जिसने Bigg Boss OTT में मचा रखा है धमाल?समाज सेवा में रहते हैं तत्पर

Elvis Yadav in Bigg Boss ott : एल्विस यादव का नाम आज पूरा भारत जानता है और बिग बॉस में आने के बाद वह काफी फेमस हो गए हैं. एल्विस एक फेमस यूट्यूब है जो शॉर्ट फिल्म बनाते हैं जिसमें एक एल्विस यादव ब्लॉक्स और दूसरा एल्विस यादव के नाम से है. इनके लगभग 4.7 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हैं और आपको बता दें कि यूट्यूब के कारण ही उनको इतनी लोकप्रियता मिली है.

जानिए कौन है Elvish Yadav जिसने Bigg Boss OTT में मचा रखा है धमाल

जानिए कौन है Elvish Yadav जिसने Bigg Boss OTT में मचा रखा है धमाल

Also Read:Bollywood News:दिल टूटने वाली इन अभिनेत्रियों ने तलाकशुदा मर्दों को बनाया है अपना पार्टनर

साल 2016 में उन्होंने शुरुआत की थी और वह गुरुग्राम के पास वजीराबाद गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बिग बॉस में धमाकेदार एंट्री मारी है और इन दिनों वह सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में धूम मचा रखी है और आज सबके फोटो पर एल्विस का ही नाम है. हर जगह वह सुर्खियों में छाए हुए हैं और लोग उन्हें बेहद पसंद भी कर रहे हैं.

साल 2016 में शुरू की थी एल्विस यादव ने सफलता की कहानी

images 2023 08 08T133608.022

बिग बॉस और टीटी में उनके नाम का डंका बज रहा है और लोग उनके कंटेंट के कारण उन पर खूब ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. वह अपनी बोली से भी लोगों को काफी आकर्षित करते हैं. उनकी देसी हरियाणवी बोली ने बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचा दिया है और लोगों को उनकी देसी बोली बेहद पसंद आ रही है.

लग्जरी जिंदगी जीने का शौक रहते हैं एलवेस

images 2023 08 08T133617.172

Also Read:हॉटनेस में Bollywood Actress को पीछे छोड़ती है साउथ की यह एक्ट्रेस,खूबसूरती देख दंग रह जाएंगे आप

बता दें कि एलविश यादव को लग्जरी लाइफ जीने का शौक है और उनके पास कई महंगी गाड़ियां है. महंगी गाड़ियां रखने के साथ ही उन्हें महंगे कपड़े पहनने का भी शौक है और शुरुआती दिनों में यूट्यूब पर एल्विस यादव के पास वरना गाड़ी थी धीरे-धीरे उन्होंने अपनी गाड़ियों का काफिला बढ़ाया. आज उनके पास फॉर्च्यूनर से लेकर 4 तक गाड़ियां शामिल है.

आपको बता दें कि एलविश यादव अपनी माता-पिता से बेहद प्यार करते हैं और बिग बॉस में भी देखा गया कि अपने पिता को देखकर उनकी आंखों से आंसू छलक गए. वह एक लड़की से बेहद प्यार करते थे लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया और ब्रेकअप होने के बाद अभी वह सिंगल ही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular