Tuesday, June 6, 2023
Homeस्पोर्ट्सकोहली संग हुए पंगे पर अब नवीन ने तोड़ी चुप्पी,भारत छोड़ने से...

कोहली संग हुए पंगे पर अब नवीन ने तोड़ी चुप्पी,भारत छोड़ने से पहले कोहली के लिए कह दी बड़ी बात

spot_img

लखनऊ सुपरजाइंट्स के आई पी एल 2023 के बाहर होने के बाद naveen-ul-haq को वापस अपने देश अफगानिस्तान जाना होगा. आपको बता दें कि भारत छोड़ने से पहले तेज गेंदबाज ने विराट कोहली के साथ हुए पंगे को लेकर एक बड़ी बात कह दी है. नवयुवक ने कहा कि उन्होंने बुधवार को स्टेडियम में कोहली कोहली के नारों का बहुत ही ज्यादा लुफ्त उठाया है क्योंकि इससे उन्हें अपनी टीम के लिए अच्छा करने का जज्बा मिल रहा था.

कोहली संग हुए पंगे पर अब नवीन ने तोड़ी चुप्पी,भारत छोड़ने से पहले कोहली के लिए कह दी बड़ी बात

कोहली संग हुए पंगे पर अब नवीन ने तोड़ी चुप्पी,भारत छोड़ने से पहले कोहली के लिए कह दी बड़ी बात

Also Read:SRH के इस खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड है स्वर्ग की अप्सरा जैसी खूबसूरत,IPL के दौरान वायरल फोटो देखकर फैंस हुए दीवाने

आपको बता दें कि naveen-ul-haq और विराट कोहली के बीच काफी बड़ा पंगा हो गया था. मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर में 38 रन पर 4 विकेट चटकाने वाले naveen-ul-haq ने कहा कि मैं इसका बहुत ज्यादा लुफ्त उठा रहा था. उन्होंने कहा कि मुझे मैदान में विराट कोहली और किसी भी खिलाड़ी का नाम लेना पसंद है जिससे मुझे जज्बा मिले.

कोहली संग हुए पंगे पर अब नवीन ने तोड़ी चुप्पी,भारत छोड़ने से पहले कोहली के लिए कह दी बड़ी बात

images 2023 05 25T152808.503

उन्होंने कहा कि मैं किसी भी बाहरी चीजों के लिए नहीं सोचता हूं मैं सिर्फ अपने क्रिकेट और अपनी प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहता हूं. दर्शकों के नारे या किसी भी चीज का मेरे ऊपर कोई भी असर नहीं पड़ता है मैं सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान देता हूं क्योंकि मुझे क्रिकेट पसंद है और मैं कुछ बड़ा करना चाहता हूं.

नावेद उल हक ने कहा कि पेशेवर खिलाड़ी के रूप में आपको इनके साथ चलना ही होगा जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा नहीं करोगे तो प्रशंसक आप को निशाना बनाएंगे. जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा करोगे तो यह आपकी बढ़ाई करेंगे यही दुनिया है और ऐसे ही चलना होगा.

images 2023 05 25T152813.257

आपको बता दें विराट कोहली और naveen-ul-haq के बीच बहुत बड़ी लड़ाई हो गई थी जिसके बाद से काफी सारी बातें बढ़ गई थी. इस मुद्दे पर कई लोगों ने काफी बातें कही थी. इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों ने भी इस बात पर कई तरह की चर्चाएं की थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular