बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन मानी जाने वाली राखी सावंत इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग शादी की खबरों को लेकर खुब सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में राखी ने अपनी शादी की फोटो शेयरकर फैंस को बताया था कि उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली है, लेकिन आदिल इतने दिनों से अपनी शादी से इनकार करते नजर आ रहे थे। जब भी आदिल से मीडिया उनकी शादी को लेकर सवाल पूछती थी उन्होंने हर बार ही इसे टाला था। वहीं, अब सलमान खान के कहने के बाद आदिल ने अपनी और राखी की शादी को कुबूल कर लिया है

क्या सलमान खान के खोप से आदिल ने की राखी सावंत से शादी Accept
सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज और वीडियो के बाद आदिल ने कहा था शादी को फेक
दरअसल, सोशल मीडिया पर राखी सावंत का रोने का वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद सलमान खान ने आलिद खान को फोन किया था। सलमान के फोन आने वाली बात को खुद आदिल ने कैमरे के सामने कुबूल किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘सलमान भाई का फोन आया, इनको पूछो न। भाई हैं मेरे। तो आया न फोन उनका। उनका जीजा है ये।’ यह सुनकर आदिल मुस्कुराने लगते हैं।
Read Also: बॉलीवुड के सबसे महंगे और कामयाबी विलेन अमरीश पुरी को मरने तक रहा इस बात का दुःख

भाईजान के कॉल के बाद आदिल ने मिडिया को बताया स्क्रेट शादी की वजह और एक्सेप्ट की राखी से शादी
इंटरव्यू में जब आदिल से पूछा गया कि अब आप क्या बोलेंगे इस बारे में। इस पर आदिल ने कहा, ‘हां मैं मानता हूं।’ आदिल से जब पूछा गया कि सलमान से क्या बात हुई, इस पर वे बोलते हैं ‘राखी बताएगी। भाई की चीजें राखी ही बताएंगी, मैं नहीं बताऊंगा।’ इस पर राखी ने कहा कि इनसे पूछो भाई ने क्या कहा। इनके ही कान पर फोन था। इसके बाद राखी कहती हैं भाई ने आदिल को कॉल करके पूछा, ‘ क्या भाई, क्या हो रहा है, क्या है ये। वीडियो मैंने देखा।’ आदिल के कान में फोन था उनसे पूछो। दामाद हैं ये उनके, जीजा हैं।’

क्या सलमान खान के खोप से आदिल ने की राखी सावंत से शादी Accept
इस पर आदिल कहते हैं ‘एक हेडफोन पर तुम भी थीं। सलमान खान ने मुझसे बस ये बोला कि इसको स्वीकारो। अगर करना है तो मान ले वर्ना इनकार कर दे। जो भी सच है फेस करों। राखी ने कहा दूसरे से प्रेशर आता है तो कबूल करते हैं। बीवी के प्रेशर से भी कुछ कुबूल करना चाहिए।’ इस वीडियो से साफ हो गया है कि आदिलन ने फाइनली सलमान खान के कहने के बाद ही सही अपने और राखी के रिश्ते को कुबूल तो किया।