Honda Activa: लड़कियों के दिलो को छलनी करने Honda Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन डिफरेंट फीचर्स और इंटिमेंट लुक के साथ होगा लांच, जापान की दोपहिया निर्माण करने वाली कंपनी 2025 तक अपने 10 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक मॉडल पेश करने की कोसिस में जुटी है,जो भारत के साथ साथ पुरे एशिया में लांच किये जाने है,23 जनवरी 2023 को लांच होगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर,देखे खरीदने से पहले डिटेल!
लड़कियों के दिलो को छलनी करने Honda Activa आ रहा जल्द

लड़कियों के दिलो को छलनी करने Honda Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन डिफरेंट फीचर्स और इंटिमेंट लुक के साथ होगा लांच
Honda Activa सबसे ज्यादा बिकने वाला बनेगा मॉडल डिफरेंट तरकीब से बनकर हुआ तैयार
Honda Activa ने कुछ पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को 23 अगस्त, 2023 के लिए ‘ब्लॉक योर डेट’ इनवाइट भेजा है. इनवाइट की टैगलाइन “गेट रेडी टू फाइंड ए न्यू स्मार्ट” है. अफवाहों की मानें तो होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले एक्टिवा स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन ला सकती है. स्कूटर को टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, एथर450एक्स, हीरो विडा वी1, सिंपल वन, ओला एस1 आदि के मुकाबले में पोजिशन किया जा सकता है.
Honda Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन डिफरेंट फीचर्स के साथ बरपाएगा कहर

Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी
Honda Activa इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में विवरण अभी तक सामने नहीं आया है. उम्मीद है कि नया होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा. ऐसा इसीलिए हो सकता है क्योंकि हाल ही में, होंडा ने बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के साथ मिलकर अपनी बैटरी स्वैपिंग सर्विस शुरू करने की घोषणा की है. होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत में बैटरी स्वैप सर्विस शुरू करने वाली ब्रांड की सहायक कंपनी है.