Monday, October 2, 2023
Homeऑटोमोबाइल्सलॉन्च होते ही KIA Seltos ने मचाई तबाही 1 महीने में 31000...

लॉन्च होते ही KIA Seltos ने मचाई तबाही 1 महीने में 31000 से ज्यादा लोगों ने बुक की यह शानदार SUV

लॉन्च होते ही KIA Seltos ने मचाई तबाही 1 महीने में 31000 से ज्यादा लोगों ने बुक की यह शानदार SUV,किया इंडिया ने यह ऑफिशियल अनाउंस किया है कि उनकी किया सेल्टोस फेसलिफ्ट गाड़ी जो रिसेंटली इंडियन कार मार्केट में लॉन्च हुई थी, गाड़ी की 1 महीने के अंदर 31,716 बुकिंग हुई है और इस गाड़ी की कीमत 10.89 लाख रुपए से शुरू होती है, इस गाड़ी में आपको सनरूफ और ADAS मिलेगा।

Seltos Facelift

KIA Seltos की माइलेज 20 kmpl की है

इस गाड़ी में 1482cc से लेकर 1497cc का इंजन मिलता है। यह गाड़ी फाइव सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है। गाड़ी में टू व्हील ड्राइव (2WD) ड्राइव टाइप ऑफर किया जाता है और गाड़ी की माइलेज 20 kmpl की है और इस गाड़ी के इंटीरियर में डबल 10.25 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।

लॉन्च होते ही KIA Seltos ने मचाई तबाही 1 महीने में 31000 से ज्यादा लोगों ने बुक की यह शानदार SUV

New Seltos Facelift

यह भी पढ़िए: 30 हजार में Apache Bike यहां देखें फोटो और डिटेल्स,मौका हाथ से न निकल जाये

सेफ्टी के नोटेबल फीचर

इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) वाला सेफ्टी फीचर भी ऑफर किया गया है। साथ ही में इस गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल एसिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर, मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular