Tuesday, May 30, 2023
Homeऑटोमोबाइल्सOla से एक कदम आगे निकला ये नया LML Electric Scooter, मिले...

Ola से एक कदम आगे निकला ये नया LML Electric Scooter, मिले रहे ये स्मार्ट फीचर्स वस इतनी कीमत में,

spot_img

LML Electric Scooter: पहले बाजार में LML स्कूटर और बाइक आती थी। बाइक को तो लोगों ने पसंद नहीं किया लेकिन इसकी स्कूटर काफी ज्यादा बिकी थी। समय के साथ बदलाव ना करने की वजह से कंपनी बंद हो गई। लेकिन अब यह कंपनी फिर से वापस आ रही है। 29 सितंबर 2022 को कंपनी ने तीन स्कूटर को मीडिया के सामने पेश किया था। इन्हें धीरे-धीरे लॉन्च किया जाएगा। आज इस LML Electric Scooter के जबरदस्त फीचर्स के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़े – Toyota New 7 Seater Car: टोयोटा के इस नए मॉडल ने उड़ाई सारी कंपनीओ की नींद, कम बजट में मिल रहे दमदार फीचर्स,

कंपनी पहले भी भारतीय बाजार में अपने पेट्रोल इंजन वाली गाड़ियों को बेच चुकी है। इसीलिए इन्हें गाड़ी बेचने का एक्सपीरियंस तो है। इसी एक्सपीरियंस के चलते अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कदम रख दिया है। अपने तीन स्कूटर्स को पेश करते हुए यह इन्हें जल्द ही बाजार में लॉन्च करने का प्लान बना रहे है।

Ola से एक कदम आगे निकला ये नया LML Electric Scooter

इन LML Electric Scooter का नाम स्टार, मूनशॉट और ओरिएंट नेक्स्ट हैं। इसे 2023 की जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था। जब इन स्कूटर्स को पेश किया गया तो मीडिया ने सबसे ज्यादा स्टार स्कूटर को कवर किया था। यह कंपनी की एक इनिशियल लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाली है जिसके फीचर्स लाजवाब है।

कंपनी जुलाई 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लॉन्च कर देगी। इसके लिए वह देश भर में 50 डीलरशिप खोल रही है। ये डीलरशिप पूरी तरीके से रेडी है और इन्हें जल्दी खोल दिया जाएगा। अन्य सभी कंपनियों को इनसे ये सीख लेनी चाहिए कि किस तरीके से डीलरशिप को डिवेलप किया जाता है। वैसे आज के समय सबसे ज्यादा कमाई डीलरशिप से ही होती है। आज भी लोग ऑनलाइन स्कूटर खरीदना उतना पसंद नहीं करते हैं।

1 2

यह भी पढ़े – Portable Mini Air Cooler: कम बिजिल ख़पत वाला छोटू पोर्टेबल एयर कूलर, कम बजट में AC का मज़ा,

हालांकि Ola के केस में यह थोड़ा अलग है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग ऑनलाइन ही खरीद रहे हैं और इसकी बिक्री काफी अच्छी है। जुलाई में लॉन्च होने ही नई LML Electric Scooter के फीचर्स काफी जबरदस्त होम वाले है। इसमें डिजिटल टीएफटी स्क्रीन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन का फीचर दिया जाएगा। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी मिलेगी। यह देश की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी जिसमें 360 डिग्री कैमरा मिलने वाला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular