Tuesday, June 6, 2023
Homeमध्यप्रदेश की खबरेMP में अब 15 और 17 अप्रैल से होगी पांचवी और आठवीं...

MP में अब 15 और 17 अप्रैल से होगी पांचवी और आठवीं के Exams,जारी हुआ संशोधित समय सारणी,देखिए यहां

spot_img

Madhya Pradesh में आज 11 अप्रैल को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पांचवी और आठवीं की रद्द हुए स्थगित की गई परीक्षा की संशोधित समय सारणी जारी कर दी गई है. जारी नई समय सारणी के अनुसार पांचवी के गणित और संगीत विषय का पेपर 15 अप्रैल को होगा.

वहीं दूसरी तरफ संस्कृत विषय का पेपर 17 अप्रैल को होगा हालांकि इस बार समय में परिवर्तन हो गया है.अब पेपर दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा.

MP में अब 15 और 17 अप्रैल से होगी पांचवी और आठवीं के Exams,जारी हुआ संशोधित समय सारणी,देखिए यहां

images 2023 04 11T150507.730

Also Read:Mp Patwari Bharti 2023: पटवारी पदों की भर्ती पर आयी बड़ी खबर जानिए

जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में पांचवी और आठवीं की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही थी और यह परीक्षा 25 मार्च से शुरू हुई थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द हो गई और 3 अप्रैल को होने वाले पेपर को कैंसिल कर दिया गया.

MP में अब 15 और 17 अप्रैल से होगी पांचवी और आठवीं के Exams,जारी हुआ संशोधित समय सारणी,देखिए यहां

images 2023 04 11T150513.108

इस संबंध में संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है जिसमें पांचवी और आठवीं के गणित और संगीत के पेपर को रद्द कर दिया गया था.

images 2023 04 11T150501.746

बता दीजिए चल प्रदेश में पांचवी और आठवीं क्लास के लगभग 2400000 स्टूडेंट एग्जाम दे रहे हैं. सरकार चाहती है कि कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसीलिए पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular