Friday, June 2, 2023
Homeमध्यप्रदेश की खबरेमध्यप्रदेश में मौसम ने ली करवट,अगले 3 दिनों तक भोपाल सहित इन...

मध्यप्रदेश में मौसम ने ली करवट,अगले 3 दिनों तक भोपाल सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश,जाने अपडेट

spot_img

मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बारिश और आंधी का दौर शुरू हो गया है. बुधवार को 3:00 बजे भोपाल में आधे घंटे तक चमक गरज के साथ तेज बारिश हुई है. सुबह 7:00 बजे तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई जिसके बाद मौसम काफी सुहाना बन गया.

छिंदवाड़ा में भी मंगलवार देर रात को आंधी के साथ पानी गिरा और सीहोर शाजापुर में भी बूंदाबांदी हुई. भोपाल में 24 घंटे में 1.2 मी मी जबकि इससे सटे रायसेन जिले में 1.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. इंदौर उज्जैन संभाग के जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है और आज रात से मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी.

मध्यप्रदेश में मौसम ने ली करवट,अगले 3 दिनों तक भोपाल सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश,जाने अपडेट

images 2023 04 19T175552.684

Also Read:MP Board के 68% कॉपियों की जांच का काम हुआ पूरा,जानिए कब तक जारी होगा Result

एमपी के कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 3 से 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहेगा. 20 और 21 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी का दौर चलेगा.

मध्यप्रदेश में मौसम ने ली करवट,अगले 3 दिनों तक भोपाल सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश,जाने अपडेट

images 2023 04 19T175544.687

मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र में सामने जानकारी दिया कि बुधवार को भोपाल रायसेन विदिशा इंदौर खंडवा खरगोन देवास आगर मालवा समेत कई शहरों में चमक गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. वही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इधर आंधी भी चलेगी.

images 2023 04 19T175532.051

कल 20 अप्रैल को नर्मदा पुरम बैतूल बुरहानपुर खंडवा खरगोन बड़वानी सतना अनूपपुर शहडोल उमरिया डिंडोरी कटनी जबलपुर नरसिंहपुर छिंदवाड़ा सिवनी मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश हो सकती है. बारिश होने से मौसम सुहाना होगा साथ ही साथ बारिश होने के बाद तेज गर्मी से राहत मिलेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular