मध्यप्रदेश में आज एक बड़ी घटना घट गई है. प्रदेश के मुरैना में सुखोई और मिराज विमान 17 क्रैश हो गए हैं. वायु सेना कि इन दोनों विमानों के क्रैश होने से हड़कंप मच गया है. जैसे ही इस घटना के बारे में पता चली रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम भेज दी गई आपको बता दें कि इन विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी.
मीडिया से बातचीत करते हुए मुरैना के डीएम ने कहा है कि 2 पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इन दोनों विमानों में कितने पायलट थे इस बात की अभी हमें जानकारी नहीं है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

मध्यप्रदेश में घटी बड़ी घटना, मुरैना में सुखोई और मिराज विमान एक साथ हुए क्रैश, पायलटों की बहादुरी से बची हजारों लोगों की जान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरवेज से सुबह 10:00 बजे उड़ान भरी थी. जैसे ही सेना को इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली सेना ने तुरंत अपने हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर भेज दिया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करा दिया.
Also Read:116 kmph की स्पीड में लांच हुआ OLA S1 Pro,मिलेगे 5 नए कलर ऑप्शन और एडवांस फीचर्स
पायलट ने दिखाई बहादुरी
आपको बता दें कि इस विमान हादसे में पायलटों ने बहुत बहादुरी दिखाई है. बहादुरी दिखाते हुए पायलटों ने विमान को जंगल की तरफ मोड़ दिया. जिस कस्बे के ऊपर से यह अभिमान गुजरा अगर उस कस्बे के ऊपर यह अभिमान गिरता तो हजारों लोगों की जान जा सकती थी लेकिन पायलटों की बहादुरी की वजह से आज हजारों लोगों की जान बच गई है. फिलहाल अब यही जानकारी मिली है कि दोनों विमान क्रैश हुए हैं.