Mahindra Thar Roxx AWD: कमाल की परफॉरमेंस के साथ लांच,देखिए नए 4×4 वैरिएंट की कीमत
Mahindra Thar Roxx AWD: कमाल की परफॉरमेंस के साथ लांच,देखिए नए 4×4 वैरिएंट की कीमत,महिंद्रा एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर अपनी रुग्गड़ और पावरफुल SUVs के लिए जानी जाती है। भारत में इस कंपनी की थार Roxx एक बहुत ही लोकप्रिय कार है। इस कार को एडवेंचर ट्रेल के लिए बहुत पसंद किया जाता है । महिंद्रा ने अब अपनी इस कार को नए 4X4 वैरिएंट में भी लांच कर दिया है। Thar Roxx 4X4 में अब आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।
Mahindra Thar Roxx AWD: कमाल की परफॉरमेंस के साथ लांच,देखिए नए 4×4 वैरिएंट की कीमत
Mahindra Thar Roxx AWD का डिजाइन और लुक
महिंद्रा थार Roxx में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार क्लासिक ऑफ रोड एस्थेटिक और मॉडर्न टच कके साथ आती है। इस कार में आपको फ्रंट में नई सिक्स स्लॉट वर्टीकल ग्रिल देखने को मिल जाती है। थार Roxx 4X4 में आपको गोल LED हेडलाइट और C अकार के डे टाइम रनिंग लाइट भी देखने को मिल जाती है। ये LED लाइटिंग सिस्टम इस कार को बोल्ड फेस देती है। मस्कुलर व्हील आर्च और ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस के होने से इस कार में आपको रुग्गड़ स्टान्स भी देखने को मिल जाता है।
Mahindra Thar Roxx AWD के दमदार फीचर्स
महिंद्रा थार Roxx 4X4 के डायमेंशन की बात करि जाये तो इस कार में आपको 4428 mm की लम्बाई, 1870 mm की चौड़ाई और 1923 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको बढ़िया इंटीरियर स्पेस देखने को मिल जाता है जहा आप बड़े ही आराम से पांच लोगो को बैठा के सफर कर सकते है। थार Roxx में आपको 2850 mm का बढ़िया व्हील बेस भी दिया गया है। ये कार 18 इंच के एलाय व्हील के साथ आती है। इसके अलावा इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाती है।
Mahindra Thar Roxx AWD की दमदार परफॉरमेंस और इंजन
नई थार Roxx 4X4 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। महिंद्रा की ये कार 2.2 लीटर का चार सिलिंडर वाले mHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल करती है। ये दमदार इंजन इस कार में 152 PS की पावर और 330 Nm का पीक टार्क 6 स्पीड के मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ पैदा करता है। वही 6 स्पीड के आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ये इंजन 175 PS की पावर और 370 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये कार 4X4 ड्राइवट्रैन के साथ आती है।
Mahindra Thar Roxx AWD की कीमत
महिंद्रा कंपनी की थार Roxx 4X4भारतीय मार्किट में अपने सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है । इस कार में आपको अच्छी ऑफ रोअडिंग क्षमताओं के साथ साथ बढ़िया प्रक्टिकलिटी भी देखने को मिल जाती है। महिंद्रा थार Roxx 4X4 भारत के अंदर चार वैरिएंट में लांच हुई है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹18.79 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है व इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹22.49 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर: कीमत पर लांच हुआ 100Km रेंज वाला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर