Makhana Chaat Recipe: सुबह नाश्ते में कुछ लाइट और हेल्दी खाना चाहते हैं तो मखाने की चाट रेसिपी ट्राई कर सकते हैं, जिससे बनाना बेहद आसान है।
मखाना चाट रेसिपी

Makhana Chaat Recipe: सुबह के समय कई बार ब्रेकफास्ट करने का खास मन नहीं होता, लेकिन इसे स्कीप कर देना भी सही नहीं रहता है। ऐसे में आप कुछ हल्का और हेल्दी ट्राई कर सकते हैं। आज हम आपके एक ऐसी ही ब्रेकफास्ट रेसिपी लेकर आए हैं जिसे मखाना चाट के नाम से जाना जाता है।जी हां, मखाना चाट की रेसिपी बेहद आसान है और इसे बनाने के लिए कोई झनझट भी नहीं है। आइए आपको मखाना चाट रेसिपी के बारे में विस्तार से बताते हैं
यह भी पढ़े Guava Leaves Kadha Benefits बदलते मौसम में रोजाना पीएं अमरूद के पत्तों का काढ़ा, होंगे काफी फायदे
मखाना चाट बनाने के लिए सामग्री

मखाना (1 कप)
दही (1 कप)
आलू उबला (1)
खीरा (1/2)
टमाटर (1)
नींबू रस (1 टी स्पून)
हरा धनिया कटा (1 टेबलस्पून)
इमली की चटनी (2 टी स्पून)
काली मिर्च पिसी (1/4 टी स्पून)
स्वादानुसार नमक।
यह भी पढ़े Ajwain Water Benefits सर्दियों में रोजाना खाली पेट पीएं अजवाइन का पानी,होंगा काफी फायदेमंद
मखाना चाट बनाने की विधि

सबसे पहले गैस पर एक कढ़ाई को गर्म कर लें।अब इसमें मखानों को डालकर करीब 5 मिनट तक रोस्ट करें।इसके बाद मखाने को एक प्लेट में निकाल लें और गैस ऑफ कर दें।दूसरी तरफ एक बाउल में उबले हुए आलू को टुकड़ों में काट लें।इसके बाद हरा धनिया, टमाटर और खीरा भी बारीक-बारीक काट लें।अब एक कटोरी में दही को अच्छे से फेंटकर गाढ़ा कर लें।जरूरत होने पर थोड़ा सा पानी भी डाल सकते हैं।
अब एक बाउल में ठंडे हुए चुके रोस्ट मखानों को डालें।इसमें कटी हुई धनिया, टमाटर, आलू और काली मिर्च पाउडर का डालकर मिक्स करें।इसमें इमली की चटनी और स्वादानुसार नमक डालने के साथ दही डालकर मिक्स करें।आखिर में चाट का स्वाद बढ़ाने के लिए नींबू का रस और अनार दानें भी डाल सकते हैं।आप चाहें तो हरी धनिया की चटनी भी मिक्स कर सकते हैं।इस तरह से मिनटों में मखाना चाट रेसिपी तैयार हो जाएगी।