Monday, October 2, 2023
HomeGadgetsJio 5G Smartphone मार्केट में मचाएगा धमाल,जल्द होने वाला है लॉन्च, सामने...

Jio 5G Smartphone मार्केट में मचाएगा धमाल,जल्द होने वाला है लॉन्च, सामने आई बड़ी जानकारी

Jio 5G Smartphone: Jio फिर बजाने वाला है आ रहा नया फ़ोन फोटो के साथ लीक हुई कीमत,jio टेलीकॉम सेक्टर में वैसे तो अपना तगड़ा दबदबा बनाये हुए है ऐसे ही रिलायंस जियो के बहुप्रतीक्षित 5जी स्मार्टफोन जियो फोन 5जी को लेकर नया अपडेट है. जियो फोन 5जी की इमेज लीक हो गई है. चर्चा इस बात की भी है कि यह फोन इस साल दिवाली में लॉन्च हो सकती है.

मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है Jio 5G Smartphone

मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है Jio 5G Smartphone

Also Read:Nokia 7610 Maxo Nord Nokia का तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन,कर देगा iPhone की छुटटी इसमें मिल रही 12GB RAM साथ में 7200mAh बैटरी बैकअप,जानिए फीचर्स

लीक हुए फोटो में फोन के रीयर और बैक पैनल को देखा जा सकता है. इससे पहले भी इस फोन से जुड़ी जानकारी कई बार लीक हुई हैं, लेकिन इस बार इसके मेन फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है. हालांकि इसके बारे में अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. यह एक बजट 5जी स्मार्टफोन होगा. आइये आपको बताते है इसके बारे में जानकारी

Jio Phone 5G का दमदार कैमरा

images 2023 08 08T170100.096

जैसा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ट्विटर यूजर ने इस फोन की इमेज शेयर की है और उसमें लिखा है कि यह फोन इस साल दिवाली या नए साल के बीच कभी भी मार्केट में आ सकता है. यूजर ने बताया है कि फोन में Unisoc 5G या MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर लगा हो सकता है. फोन के बैक में डुअल कैमरा होगा. इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा. सेल्फी आप 5 मेगापिक्सल कैमरा से लेने में सक्षम होंगे.

Jio Phone 5G के धाकड़ स्पेशिफिकेशन

images 2023 08 08T170053.333

Also Read:2000 की रेट में खरीदे यह शानदार Smartphones, फीचर्स और कैमरा क्वालिटी भी मिलेगी शानदार,देखें लिस्ट

स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साफ नहीं है। उम्मीद कर सकते हैं की फोन एंड्राइड ओएस जो प्रगति ओएस के नाम से आ सकता है। रिलायंस पहले से आए जियो यूजर्स को कुछ ऑफर्स या बेनिफिट्स दे सकता है। रिलायंस पहले से ही यूजर्स को हाई-स्पीड 5G इंटरनेट फ्री में टेस्ट करने से रहा है। इसके लिए उपभोक्ताओं को बस यही सुनिश्चित करना होगा की वो जियो प्लान के लिए एलिजिबल हो।

Jio Phone 5G की धासु बैटरी
बैटरी की बात करे तो लीक हुई तस्वीर Jio Phone 5G में पैनल में प्लास्टिक बॉडी की फील आ रही है. फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz को सपोर्ट करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में 4जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी हो सकता है. बैटरी बेहद दमदार मिलेगी. कहा जा रहा है कि इसमें 5000mAh की बैटरी लगी होगी. यह एंडॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा. यूजर्स को इसमें जियो के तमाम ऐप बाय डिफॉल्ट इन्स्टॉल्ड मिलेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular