मिंटो में बनने वाला Healthy एंड Testy अजवाइन पराठा मॉर्निंग Breakfast में लगाएगा स्वाद का तड़का,दिन की शुरूआत करे टेस्टी और हेल्दी नाश्ते के साथ बनाये टेस्टी नाश्ता,आये आज हम आपको अजवाइन के पत्तो से बने टेस्टी पराठो की स्वादिष्ट रेसिपी!
मिंटो में बनने वाला Healthy एंड Testy अजवाइन पराठा मॉर्निंग Breakfast में लगाएगा स्वाद का तड़का

Read Also: Morning हो या Evening कभी भी बनाये Testy एंड Healthy Potato चाट,देखे
अजवाइन पराठा बनाना काफी आसान है और इसे ब्रेकफास्ट में चटनी या दही के साथ भी सर्व किया जा सकता है. आपने अगर अब तक अजवाइन पराठा नहीं बनाया है तो बेहद आसान तरीके से इसे तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं अजवाइन पराठा बनाने की बेहद सिंपल रेसिपी.
अजवाइन पराठा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
गेहूं आटा – 2 कप
अजवाइन – 2 टी स्पून
देसी घी/तेल – जरूरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार
अजवाइन पराठा बनाने की आसान विधि
अजवाइन पराठा बनाने के लिए सबसे पहले सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें गेहूं का आटा डाल दें. इसके बाद आटे में एक चुटकी नमक और अजवाइन को मिलाएं. इसके बाद आटे में एक चम्मच देसी घी भी डालकर मिक्स करें. अब गुनगुना पानी लें और उसे थोड़ा-थोड़ा कर आटे में डालते जाएं और आटा गूंथ लें. ध्यान रहे कि आटा ज्यादा सख्त न हो. आटा गूंथने के बाद इसे 10 मिनट के लिए ढककर अलग रख दें.
मिंटो में बनने वाला Healthy एंड Testy अजवाइन पराठा मॉर्निंग Breakfast में लगाएगा स्वाद का तड़का

10 minut बाद की प्रोसेस
10 मिनट के बाद आटे को लें और उसे एक बार और गूंथ लें. इसके बाद आटे की मीडियम साइड लोइयां तैयार कर लें. अब एक नॉनस्टिक पैन/तवा मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें. जब तक तवा गर्म हो रहा है, एक लोई लेकर उसे सूखा आटा लगाकर बेल लें. तवा गर्म होने के बाद पराठे को उस पर डालकर सेकें. अब पराठे के चारों ओर तेल डालकर सेकें. कुछ देर बाद पराठा पलटें और उसके ऊपर की ओर तेल लगाकर सेकें!
पराठे को दोनों ओर से सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेक लें. इसके बाद एक प्लेट में उतार लें. इसी तरह सारी लोइयों से एक-एक करते हुए अजवाइन पराठा तैयार कर लें. ब्रेकफास्ट के लिए टेस्टी और हेल्दी अजवाइन पराठा बनकर तैयार है. इन्हें चटनी, टमाटर सॉस या दही के साथ सर्व करें!