Friday, March 31, 2023
spot_img
Homeमध्यप्रदेश की खबरेमिसेज इंडिया एफसीया इंटरनेशनल फर्स्ट रनर अप 2022, डॉ चंचल मेश्राम ने...

मिसेज इंडिया एफसीया इंटरनेशनल फर्स्ट रनर अप 2022, डॉ चंचल मेश्राम ने प्रतियोगिता में बैतूल का नाम रोशन किया

spot_img

मिसेज इंडिया एफसीया इंटरनेशनल फर्स्ट रनर अप 2022 जयपुर में फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से मिसेज इंडिया 2022 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बैतूल की डॉ चंचल मेश्राम ने “मिसेज इंडिया एफसीया इंटरनेशनल” फर्स्ट रनर अप 2022 का टाइटल अपने नाम किया। इस कॉन्टेस्ट का टाइटल मुंबई की शिल्पी बेनर्जी एंड सेकंड रनर अप का टाइटल लखनऊ की भूमिका मित्तल ने अपने नाम किया

मिसेज इंडिया एफसीया इंटरनेशनल फर्स्ट रनर अप 2022, डॉ चंचल मेश्राम ने प्रतियोगिता में बैतूल का नाम रोशन किया

इससे पहले अगस्त 2022 में डॉक्टर चंचल मिसेज भोपाल 2022 एवं सितंबर में मिसेज मध्यप्रदेश 2022 का टाइटल भी जीत चुकी हैं

Read Also: भोपाल के कमल चावला पहली बार नेशनल स्नूकर चैम्पियन बने, खिताब जीतकर रचा इतिहास

और अब मिसेज इंडिया एफसीया इंटरनेशनल फर्स्ट रनर अप 2022 के टाइटल के साथ इन्होंने न सिर्फ अपने शहर बैतूल बल्कि मध्य प्रदेश का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

मिसेज इंडिया एफसीया इंटरनेशनल फर्स्ट रनर अप 2022, डॉ चंचल मेश्राम ने प्रतियोगिता में बैतूल का नाम रोशन किया

डॉक्टर चंचल के अनुसार उन्हें बचपन से ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट ,फैशन और ग्लैमर वर्ल्ड आकर्षित करते थे। परंतु विभिन्न परिस्थितियों एवं जिम्मेदारियों के चलते उन्होंने पहले कभी इस क्षेत्र में प्रयास नहीं किया, पर उन्होंने अपने सपने को भुलाया भी नहीं और बैतूल जैसे छोटे शहर में रहते हुए ही इसे पूरा करने का सोचा और सफलता प्राप्त की

उन्होंने बताया कि मई में उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन दिया था। ऑडिशन में चयनित होने के बाद सिटी लेवल और स्टेट लेवल जीतने के बाद वह नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भाग ले पाई। उन्होंने बताया कि 8 महीने से चल रही इस प्रतियोगिता में उनका परिवार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा।

मिसेज इंडिया एफसीया इंटरनेशनल फर्स्ट रनर अप 2022, डॉ चंचल मेश्राम ने प्रतियोगिता में बैतूल का नाम रोशन किया

उन्होंने देश की दूसरी महिलाओं के लिए भी संदेश दिया कि कभी भी अपने सपनों का पीछा करना ना छोड़े। दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। बस खुद पर विश्वास रखें, खुद के लिए समय निकालें और आगे बढ़े तो सफलता जरूर मिलेगी

RELATED ARTICLES

Most Popular