Mo125 eScooter : India में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग इतनी तेजी से बढ़ती है उसके हिसाब से अभी के वक्त में मार्केट में ज्यादा स्कूटर का ऑप्शन ग्राहकों के पास उपलब्ध नही हैं। जिसका फायदा नई कम्पनियों को आगे आने में मिल रही है। जहा पे उन्हें ज्यादा मसकत करने की जरूरत नही पड़ रही अपनी स्कूटर की पहचान बनाने की। जिसके कारण बहुत सारे नई कंपनियों ने अपना स्टार्टअप कर मार्केट में अच्छा परफॉर्म कर रहे है। इसी बिच इंडिया में एक और नई दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर दस्तक दे रही है।

Mo125 eScooter: 9.7 bhp की पावर के साथ मार्केट में रही नई इलेक्ट्रिक स्कूटर,TVS को बड़ा झटका
Mo125 Electric Scooter Fechers
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात ये है की ये साइलेंस S01 पर बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसके कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दुनिया के किसी भी हिस्से में चला सकते है। वही इसकी फीचर्स की बात की तो इसमें आपको ड्राइविंग के लिए 3 मोड मिलेंगे सिटी, स्पोर्ट और ईको। इसकी दोनो ब्रेक को डिस्क बनाया गया है।
Read also: Mahindra Scorpio N: इस 5 वेरिएंट के साथ नए साल में आई महिंद्रा स्कार्पियो न,देखिये शानदार फीचर्स

Mo125 eScooter: 9.7 bhp की पावर के साथ मार्केट में रही नई इलेक्ट्रिक स्कूटर,TVS को बड़ा झटका
Mo125 Electric Scooter Range And Betary
इस स्कूटर का नाम Mo125 है। ये स्कूटर दिखने में बेहद ही दमदार और आकर्षक है। इसकी सबसे इंपोर्टेंट चीज इसकी रेंज है जिसमे आपको सिंगल चार्ज पे करीब 172km की रेंज देती है। जो स्कूटर के लिए एक बहुत बड़ी रेंज होती है। इसमें आपको 5.6kwh की पावरफुल बैटरी मिलने रही है। जिससे 7.3kw की मजबूत मोटर ऑपरेट है। जो 9.7 bhp की पावर देने में सक्षम है।

Mo125 eScooter: 9.7 bhp की पावर के साथ मार्केट में रही नई इलेक्ट्रिक स्कूटर,TVS को बड़ा झटका
Mo125 Electric Scooter Price
इस स्कूटर की कीमत इंडिया मार्केट में करीब 1 से 1.5 लाख एक्सशोरूम कीमत हो सकती है। जो इतने सारे फीचर और रेंज मौजूद होने के कारण इतनी कीमत में बेस्ट स्कूटर होने वाली है। वही बात की जाए की इस स्कूटर की मार्केट में टक्कर किस किस कंपनी की स्कूटर से होने वाली है। तो TVS आईक्यूब, बजाज चेतक, ओला S1 और एथर 450X जैसी दमदार स्कूटरों से होने वाला है