Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeपर्यटन स्थलMp Best Place In Honeymoon: मप्र की ऐसी ख़ास लोकेशन जहा आप...

Mp Best Place In Honeymoon: मप्र की ऐसी ख़ास लोकेशन जहा आप कर सकते हो हनीमून प्लान,देखे

spot_img

Mp Best Place In Honeymoon: मप्र की ऐसी ख़ास लोकेशन जहा आप कर सकते हो हनीमून प्लान,देखे अगर आपकी शादी 2022 में हो चुकी है या 2023 में होने वाली है तो आप मप्र की इन ख़ूबसूरत जगहों पर अपना हनीमून प्लान कर सकते हो इन खूबसूरत वादियों में ठंड का मचा लेते हुए आनंद से बिताये अपने पार्टनर के साथ ख़ुशी के पल! चलिए हम आपको कुछ ऐसी लोकेशन के बारे में बताते है –

Mp Best Place In Honeymoon:

Mp Best Place In Honeymoon: मप्र की ऐसी ख़ास लोकेशन जहा आप कर सकते हो हनीमून प्लान,देखे

Mp की सबसे बेस्ट लोकेशन
पंचमढ़ी –
स्टिनेशन की लिस्ट में पहला नाम पंचमढ़ी का है। मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी को एमपी का कश्मीर कहा जाता है। यहां दूर-दूर से लोग प्रकृति का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं। हनीमून के लिए पंचमढ़ी एक बेहतरीन डेस्टिनेशन में से एक है। यहां आपको तरह तरह की एक्टिविटी करने के साथ ही सर्दियों के मौसम में फॉग का लुफ्त उठाने को मिलता है। साथ ही यहां कई झरने हैं जहां का नजारा देखकर दिल खुश हो जाता है। आपको बता दें यहां आने के लिए आपको आने राजधानी भोपाल के राज भोज एयरपोर्ट पर आकर वहां से आपको पिपरिया रेलवे स्टेशन जाना होगा। उसके बाद सड़क मार्ग से पंचमढ़ी का सफर तय करना होगा।Mp Best Place In Honeymoon:

Read Also: Best Romantic Places In MP for New Year: मध्यप्रदेश के 6 सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल

खजुराहो ( Khajuraaho)
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बना खजुराहो अपने प्राचीन एवं मध्यकालीन मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है। यहां ज्यादातर हिंदू मंदिर है। खजुराहो को अलंकृत मंदिरों के लिए जाना जाता है। यहां दूर-दूर से लोग घुमने के लिए और प्राचीन मंदिरों के दर्शन के लिए आते हैं। भारत ही नहीं, बल्कि विश्वभर के पर्यटक खजुराहो में बने कामसूत्र या काम क्रीड़ाओं की कला को देखने के लिए आते हैं। यहां आने के लिए हवाई और रेल मार्ग के साथ सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है।

Mp Best Place In Honeymoon:

भेड़ाघाट –
जबलपुर के भेड़ाघाट को एमपी का बेस्ट डेस्टिनेशन माना गया है। यहां कम बजट में रिजॉर्ट होटल मिल जाती है। साथ ही हनीमून के लिए भी ये जगह बेस्ट है। क्योंकि यहां आपको सिर्फ भेड़ाघाट ही नहीं, बल्कि जबलपुर की सभी जगह एक्सप्लोर करने को मिल रही है। कम बजट में आप यहां की सब जगह अच्छे से घूम सकते हैं। यहां आने के लिए हवाई और रेल मार्ग के साथ सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है।

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान –
अगर आप वाइल्ड लाइफ का मजा लेना चाहते हैं तो बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में आप नेचर के साथ ही वाइल्ड लाइफ का मजा ले सकते हैं। यहां आपको जंगल में बाघ आसानी से देखने को मिल जाते हैं। ये 32 पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां आप एयरपोर्ट से या फिर उमरिया रेलवे स्टेशन से आ सकते है। साथ ही यहां आपको कम बजट में बेस्ट रिजॉर्ट और होटल मिल जाएंगे।

भोपाल –
हनीमून के लिए भोपाल भी टॉप डेस्टिनेशन में गिना जाता है। भोपाल को झीलों की नगरी कहा जाता है। यहां लेक में बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं साथ ही लेक पर लहरों का आनंद ले सकते हैं। भोपाल में कई सारी जगह घुमने के लिए आपको मिल जाएगी। यहां बड़े बड़े मॉल भी है। साथ हो होटल भी आपको कम बजट में मिल जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular