MP CORRUPTION NEWS 2024 : मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रिश्वतखोरी का मामला आया सामने, जानें डिटेल्स ! रदुआ कलां ग्राम निवासी संजीव पटेल पिता लाला पटेल द्वारा अपनी जमीन हल्का नंबर 5 को दोनों बेटों में बराबर बांटने के लिए स्वीकृति देते हुए नामांतरण के लिए पटवारी अभिषेक जैन को आवेदन सौंपा था। इसका काम पूरा करवाने के एवज में पटवारी द्वारा डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांगी थी। मामले में पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।
MP CORRUPTION NEWS 2024 : मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रिश्वतखोरी का मामला आया सामने, जानें डिटेल्स !
MP CORRUPTION NEWS 2024 भ्रष्टाचार की जड़ राजस्व विभाग में शायद कुछ ज्यादा ही गहरी हो गई है इसलिए इनकी शिकायतें जनसुनवाई से लेकर लोकायुक्त में आसानी से सुनाई दे जाती हैं। लेकिन इस बार इनके विभाग के पटवारी ने किसान की जमीन के नामांतरण के लिए डेढ़ लाख की रिश्वत की मांग कर डाली थी। इसकी डीलिंग 30 हजार पर जाकर बनी थी, बताया जा रहा है 30 में से 25 लेकर काम भी नहीं किया और जब उनका ऑडियो कॉल आवेदक ने वायरल किया तो आवेदक के घर जाकर उसे जान से मारने की धमकी दे डाली, जिसका शिकायती पत्र और ऑडियो कॉल वायरल हो रहा है।
MP CORRUPTION NEWS 2024 30000 में हुआ सौदा
MP CORRUPTION NEWS 2024 कटनी जिले के विजयराघवगढ़ राजस्व क्षेत्र ग्राम कांटी में पदस्थ पटवारी अभिषेक जैन का एक ऑडियो कॉल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें उनके द्वारा पैसों की मांग करते हुए कहा जा रहा है कि मैंने अपनी ओर से ऊपर साहब को पैसे दे दिए हैं। अब मेरा कॉल नहीं उठाते हो तुम, कल मिलो। तो आवेदक संजीव पटेल बोलता है मैं कल ही गोल्ड लोन लेकर आपको पैसे देता हूं।
Also Read MP TOP NEWS 2024 : मध्य प्रदेश के इन अफसरों की होगी केंद्र में प्रतिनियुक्ति, जाने कौन कौन शामिल !
MP CORRUPTION NEWS 2024 दरअसल हरदुआ कलां ग्राम निवासी संजीव पटेल पिता लाला पटेल द्वारा अपनी जमीन हल्का नंबर 5 को दोनों बेटों में बराबर बांटने के लिए स्वीकृति देते हुए नामांतरण के लिए पटवारी अभिषेक जैन को आवेदन सौंपा था। इसका काम पूरा करवाने के एवज में पटवारी द्वारा डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग करते हुए 30 हजार में सौदा बैठाया और 25 हजार ले लिए। वहीं आवेदक ने पांच हजार काम पूरा होने पर देने की बात कही। इसी दौरान पटवारी का ट्रांसफर दूसरे क्षेत्र में हो गया।
MP CORRUPTION NEWS 2024 आवेदक ने की शिकायत
MP CORRUPTION NEWS 2024 25 हजार जाने और जमीन का नामांतरण न होने से नाराज पीड़ित व्यक्ति ने अपने पास रखा पटवारी अभिषेक जैन और खुद की बातचीत का एक ऑडियो रिकॉर्डिंग कॉल वायरल कर दिया था, लेकिन यह बात पटवारी को नागवार गुजरी और वह आवेदक संजीव पटेल के घर जाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसकी शिकायत आवेदक ने विजयराघवगढ़ थाने में देते हुए अपने साथ कोई भी अनहोनी की जिम्मेदारी पटवारी अभिषेक जैन पर डाली है।
Also Read MP LATEST NEWS 2024 : मध्य प्रदेश सरकार कर रही है अपने वादे पुरे, जाने किसको होगा लाभ !
MP CORRUPTION NEWS 2024 बता दें वायरल हुए कॉल रिकॉर्डिंग और शिकायती को विजयराघवगढ़ एसडीएम महेश मंडलोई के संज्ञान में लेते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के तहत कार्रवाई करते हुए हल्का नंबर 12 ग्राम कांटी तहसील विजयराघवगढ़ के पटवारी अभिषेक जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में पटवारी अभिषेक जैन का कार्यालय कानूनगो शाखा विजयराघवगढ़ नियत किया गया है इस अवधि में इन्हें शासन निर्देशानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होने का आदेश जारी किया है।