Tuesday, June 6, 2023
Homeट्रेंडिंगMP में पंडित जी ने ऑनलाइन कराई अमेरिका के दूल्हा दुल्हन की...

MP में पंडित जी ने ऑनलाइन कराई अमेरिका के दूल्हा दुल्हन की शादी, दक्षिणा में मिले 4लाख रुपए, जानें पूरी खबर

spot_img

मध्यप्रदेश में एक पंडित जी ने अमेरिका में बैठे दूल्हा दुल्हन की ऑनलाइन शादी कराई और इस ऑनलाइन शादी कराने वालों ने चार लाख से अधिक रूपए का दक्षिणा मिला है. शादी ब्याह का समय चल रहा है ऐसे में कई तरह की ऐसी खबरें सामने आती है जिसे जानकर लोग हैरान रह जाते हैं.

MP में पंडित जी ने ऑनलाइन कराई अमेरिका के दूल्हा दुल्हन की शादी, दक्षिणा में मिले 4लाख रुपए, जानें पूरी खबर

MP में पंडित जी ने ऑनलाइन कराई अमेरिका के दूल्हा दुल्हन की शादी, दक्षिणा में मिले 4लाख रुपए, जानें पूरी खबर

Also Read:MP बोर्ड रिजल्ट टोप्पर्स लिस्ट ,12 वी बोर्ड के टोप्पर्स की सूची जारी, देखिये बेटे आगे रहे या बेटियां

आपको बता दें कि शादी ब्याह की खबरें कुछ हंसाने वाली होती है कोई रुलाने वाली होती है. मध्य प्रदेश के सिवनी से आई यह खबर सबको हैरान नहीं कर रही है बल्कि यह एक अलग मिसाल बन गए जहां पहली बार एक पंडित जी ने ऑनलाइन बैठे मध्य प्रदेश से अमेरिका में शादी करा दी है.

MP में पंडित जी ने ऑनलाइन कराई अमेरिका के दूल्हा दुल्हन की शादी, दक्षिणा में मिले 4लाख रुपए, जानें पूरी खबर

america 1

आपको बता दे यहां पर एक पंडित जी ने शादी कराई जहां आंख लड़का लड़की अमेरिका में थे और उनके साथ ही मध्य प्रदेश बैठे पंडित जी ने कराई और इस शादी में मध्य प्रदेश बैठे पंडित जी को काफी मोटी दक्षिणा मिली है.

आपको बता दें कि बारापत्थर निवासी सुनील उपाध्याय के बेटे देवांश उपाध्याय अमेरिका में रहते हैं और वही नौकरी करते हैं. वहां उन्हें विदेश में रहने वाली सुप्रिया से प्यार हुआ और दोनों ने शादी का फैसला किया लेकिन वह भारत आने में व्यस्त के कारण नहीं आ पा रहे थे.

online wedding sixteen nine

67 साल के पंडित जी राजेश पांडे ने तिथि तय की जिस दिन उनकी शादी होनी थी और पंडित जी ने ऑनलाइन जोड़कर उनकी शादी कराई. आपको बता दें कि इस दौरान पंडित जी को एक आमनश्योर अमेरिकी डॉलर की दक्षिणा मिली और भारतीय रुपए में यह 420003. ऑनलाइन बैठकर पंडित जी ने लैपटॉप के जरिए मंत्र बोले और शादी संपन्न हुई.

RELATED ARTICLES

Most Popular