MP MULTAPI NEWS 2024 : मुलताई में कुन्बी समाज की महिलाओं द्वारा मनाया गया हरियाली तीज उत्सव, जानें डिटेल्स !

0
MP MULTAPI NEWS 2024 : मुलताई में कुन्बी समाज की महिलाओं द्वारा मनाया गया हरियाली तीज उत्सव, जानें डिटेल्स !

MP MULTAPI NEWS 2024 : मुलताई में कुन्बी समाज की महिलाओं द्वारा मनाया गया हरियाली तीज उत्सव, जानें डिटेल्स !

MP MULTAPI NEWS 2024 : मुलताई में कुन्बी समाज की महिलाओं द्वारा मनाया गया हरियाली तीज उत्सव, जानें डिटेल्स ! हरियाली तीज हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे विशेष रूप से महिलाओं के सौभाग्य और संतान सुख की प्राप्ति के लिए मनाया जाता है। यह पर्व हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।

MP MULTAPI NEWS 2024 : मुलताई में कुन्बी समाज की महिलाओं द्वारा मनाया गया हरियाली तीज उत्सव, जानें डिटेल्स !

MP MULTAPI NEWS 2024 इस दिन महिलाएं व्रत करके अखंड सौभाग्य की कामना से भगवान शिव, तीज माता का स्वरूप देवी पार्वती, नंदी और कार्तिकेय के साथ-साथ श्रीगणेश जी की पूजा की जाती है। हरियाली तीज की तृतीया तिथि की शुरुआत 6 अगस्त को रात 7 बजकर 52 मिनट से हो गई है और तिथि का समापन 7 अगस्त को रात 10 बजकर 05 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार इस बार हरियाली तीज 7 अगस्त को ही मनाई जा रही है।

MP MULTAPI NEWS 2024 हरियाली तीज पर क्या करें

MP MULTAPI NEWS 2024 पौधों की पूजा करे. हरियाली तीज पर विशेष रूप से बांस, तुलसी, और पीपल जैसे पौधों की पूजा की जाती है। इन पौधों को सुंदर तरीके से सजाएं और दीपक व अगरबत्ती लगाकर पूजा करें। हरियाली तीज के मौके पर महिलाएं श्रृंगार कर एक जगह एकत्र होकर झूला झूलती हैं और सावन के मधुर गीत गाती हैं, इस दिन ऐसा करना शुभ माना गया है। इस दिन आप किसी भी सुहागन महिला, जो उम्र में आपसे बड़ी हों, उन्हें सुहाग का सामान दान करें और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें ।

Also Read POORAN POLI RECIPE 2024 : पूरन पोली इतनी स्वादिष्ट कि देखते ही मुँह में पानी आ जाएँ, जानें रेसिपी !

MP MULTAPI NEWS 2024 ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है और रिश्ते में मधुरता आती है। हरियाली तीज के दिन परिवार में किसी भी प्रकार के झगड़े और विवाद से बचना चाहिए। इस दिन परिवार में शांति और सहयोग बनाए रखना महत्वपूर्ण है। हरियाली तीज का संबंध प्रकृति,सुखद वैवाहिक जीवन से है इस दिन वृक्ष,नदियों और जल के देवता वरुण की पूजा की जाती है इसलिए भूलकर भी इस दिन पेड़-पौधों को हानि न पहुचाएं।

MP MULTAPI NEWS 2024 उत्साह के साथ मनाया गया यह पर्व

MP MULTAPI NEWS 2024 सूर्यपुत्री माँ ताप्ती की नगरी में कुनबी समाज की महिलाओं ने कल 11 अगस्त हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया। जिसमे समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती सपना लोखंडे, सुमन पंडाग्रे, किरण देशमुख, चित्रा गीद, प्रदीप्ति ठाकरे रोशनी मगरदे उपस्थित रही. कार्यक्रम का आयोजन कुनबी समाज भवन मुलताई में किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. मिस तीज का अवार्ड श्रीमती किरण देशमुख को दिया गया.

Also Read MP GOOD NEWS 2024 : लाड़ली बहनों को मोहन भैया की ओर से मिलेंगे उपहार, जानें योजना !

MP MULTAPI NEWS 2024 समाज की अध्यक्षा श्रीमती सपना लोखंडे ने बताया की तीज का उत्सव मनाने से जीवन में खुशहाली आती है, तथा व्यक्ति सौभाग्य को प्राप्त करता है. शास्त्रों में भी इस पर्व का उल्लेख है. महिलाओं ने धूम धाम से इस पर्व का आयोजन किया। मंच को भी आकर्षक तरीके से डेकोरेट किया गया था. इस पर्व को लेकर महिलाओं में ख़ासा उत्साह था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *