Thursday, March 23, 2023
spot_img
Homeमध्यप्रदेश की खबरेआपको भी अगर खूबसूरत पक्षियों को देखने का शौक है, तो जाइए...

आपको भी अगर खूबसूरत पक्षियों को देखने का शौक है, तो जाइए आज ही MP के इन पक्षी विहार में, यहां देखेंगे विश्व की हर प्रजाति के पक्षी

spot_img

MP: कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें देश दुनिया में पक्षियों को देखने का शौक होता है और ऐसे लोग पक्षियों को देखने के लिए देश तो क्या विदेश में भी चले जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां जाने पर आप विश्व के हर प्रजाति के पक्षियों को देख सकते हैं.

मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध पक्षी अभ्यारण है यदि आप इन स्थानों पर आते हैं तो आपको विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा.

खरमोर अभ्यारण धार जिले के सरदारपुर में स्थित है आपको बता दें कि यहां वर्षा के ऋतु में कई तरह की पक्षी दिखाई देते हैं. जुलाई से अक्टूबर के बीच में आप यहां पर कई तरह के पक्षियों को देख सकते हैं. इसके अलावा घास के मैदान से जुड़े कई प्रवासी पक्षी भी देखे जा सकते हैं.

आपको भी अगर खूबसूरत पक्षियों को देखने का शौक है, तो जाइए आज ही MP के इन पक्षी विहार में, यहां देखेंगे विश्व की हर प्रजाति के पक्षी

सैलाना वन्यजीव अभ्यारण –

सैलाना वन्यजीव अभ्यारण रतलाम जिले में स्थित है और यहां पर कई तरह की पक्षियों की प्रजाति देखने को मिलती है. आप यहां पर अपने दोस्तों और परिवारों के साथ घूमने जा सकते हैं आपको बता दें कि खरमोर पक्षी अभ्यारण की अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाता है.

आपको भी अगर खूबसूरत पक्षियों को देखने का शौक है, तो जाइए आज ही MP के इन पक्षी विहार में, यहां देखेंगे विश्व की हर प्रजाति के पक्षी

आपको भी अगर खूबसूरत पक्षियों को देखने का शौक है, तो जाइए आज ही MP के इन पक्षी विहार में, यहां देखेंगे विश्व की हर प्रजाति के पक्षी

वनविहार का पक्षी अभ्यारण –

वन विहार भोपाल में स्थित बहुत फेमस राष्ट्रीय उद्यान है और इस उद्यान में एक चिड़ियाघर भी है. आपको बता दें कि यहां कई तरह की प्रजातियां पाई जाती है जैसे कि ओरिएंटल री बटन पटेल और ब्लैक हेडेड आईबिस जैसी पक्षी की प्रजातियां की प्रजातियां पाई जाती है. यहां लाखों की संख्या में पक्षी आती है.

Also Read:OnePlus का स्टाइलिश स्मार्टफोन,108MP कैमरे के साथ 5000mAh बैटरी और भी दमदार फीचर्स

सोन चिरैया पक्षी अभ्यारण –

पक्षी अभ्यारण शिवपुरी के करेरा में स्थित है. बता दें कि यहां कई तरह की दुर्लभ प्रजाति के पक्षी देखने को मिल सकती है जो कि इस दुनिया से विलुप्त होने के कगार पर है लेकिन आप यहां पर आकर बेहद खूबसूरत पक्षियों को देख सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular