मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो शुक्रवार यानी आज भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर आदि में बादल छाए रहेंगे और साथ ही साथ नरसिंहपुर छिंदवाड़ा सिवनी मंडला आदि में रात के समय तेज बारिश हो सकती है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने जानकारी दिया कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम खराब होगा। प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना भी जताई जा रही है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में अगले 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जाने यहां
भोपाल ग्वालियर चंबल रिवर सागर शहडोल इंदौर उज्जैन जबलपुर और नर्मदा पुरम सहित कई जिलों में 27 मार्च तक मौसम खराब होगा। मौसम खराब होने से इसका सीधा असर फसलों पर देखने को मिल रहा है।
ओला गिरने से और तेज बारिश होने से फसल खराब होने लगी है जिसकी वजह से किसान एक बार फिर से परेशान होने लगे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार श्रीलंका से नॉर्थ मध्यप्रदेश की तरफ से ट्रफ लाइन आ रही है। वैसे यह ज्यादा मजबूत नहीं है फिर भी यह प्रदेश में मौसम खराब करेगी।
मध्य प्रदेश के कई जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने वाली है। मार्च महीने में यह तीसरा सिस्टम है जिससे कि प्रदेश में बारिश हो रही है।
24 मार्च से लेकर 27 मार्च तक मध्य प्रदेश में मौसम काफी ज्यादा बिगड़ सकता है। शिवराज सिंह चौहान सरकार का कहना है कि मौसम बिगड़ने से जो भी क्षति होगी उसका भरपाई सरकार करेगी। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में मार्च के महीने में बारिश 31 मार्च तक कई जिलों में होने की संभावना है।