Friday, September 29, 2023
Homeहेल्थ टिप्समुंहासों का भी कारगर इलाज है बर्थ कंट्रोल पिल्स,लेकिन रखनी होगी ये...

मुंहासों का भी कारगर इलाज है बर्थ कंट्रोल पिल्स,लेकिन रखनी होगी ये सावधानी

Birth Control Pills लड़कियों तथा महिलाओं में मुंहासे रोकने में कारगर हो सकती हैं। इन दवाओं से शरीर का रंग भी प्रभावित होता है।

यह भी पढ़े बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है कपूर का तेल,जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे

मुंहासों का भी कारगर इलाज है बर्थ कंट्रोल पिल्स

पीठ के मुंहासे के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय - Back Acne Causes, Symptoms  and Home Remedies in Hindi

एक अन्तरराष्ट्रीय शोध में खुलासा हुआ है कि बर्थ कंट्रोल पिल्स (Birth Control Pills) लड़कियों तथा महिलाओं में मुंहासे रोकने में कारगर हो सकती है। शोध में यह भी पाया गया कि बर्थ कंट्रोल पिल्स बदलने से उनके असर में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा बल्कि सभी लगभग समान रूप से ही काम करती हैं और मुंहासों की काफी हद तक रोकथाम कर सकती हैं।

क्यों होते हैं मुंहासे

मुंहासे (Acne), कारण, लक्षण, निदान, उपचार और वैक्लपिक उपचार, पढ़ें सभी  जरूरी जानकारी

किशोरावस्था की आयु में बच्चों में हार्मोनल चेंज होते हैं। इसका उनके पूरे शरीर पर प्रभाव पड़ता है। टीनएजर्स में मुंहासे होने का सबसे मुख्य कारण पुरुष हार्मोन एंड्रोजन का बनना है। यह लड़कों में तो बनता ही है, साथ में लड़कियों में भी काफी ज्यादा हद तक बनता है। इसकी वजह से स्किन सेंसेटिव हो जाती है और चेहरे पर मुंहासे आने लगते हैं। इनसे मुक्ति पाने के लिए सभी टीनएजर्स हरसंभव प्रयास करते हैं।

वर्तमान में मुंहासे रोकने के लिए दी जाने वाली गर्भनिरोधक दवाईयों में दी जाती हैं,उनमें एथिनिल एस्ट्राडियोल होता है, जिसे लेवोनोर्गेस्ट्रेल, नोरेथिंड्रोन, नॉरगेस्टिमेट, ड्रोसपाइरोन, साइप्रोटेरोन एसीटेट, क्लोरामेडिनोन एसीटेट, डायनोगेस्ट या डिसोगेस्ट्रेल के साथ मिलाया जाता है। अभी इस बारे में व्यापक अध्ययन किए जा रहे हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार इन दवाईयों को बिना मेडिकल एडवाइस नहीं लेना चाहिए।

यह भी पढ़े बनाए कुछ स्पेशल Meetha daliya recipe in hindi without milk यह खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है

कौनसी दवाईयां करती हैं ज्यादा बेहतर काम

मुंहासे (Acne), कारण, लक्षण, निदान, उपचार और वैक्लपिक उपचार, पढ़ें सभी  जरूरी जानकारी

रिसर्च में खुलासा हुआ है कि अधिकांश दवाईयां मुंहासों पर कारगर तरीके से काम करती हैं। फिर भी कुछ Birth Control Pills ने दूसरी दवाओं की तुलना में ज्यादा बेहतर रिजल्ट्स दिए हैं। रिसर्च के अनुसार जिन गोलियों में साइप्रोटेरोन एसीटेट होता है, वे उन गोलियों की तुलना में मुंहासे को कुछ हद तक बेहतर ढंग से कम करने में मदद करती हैं जिनमें लेवोनोर्गेस्ट्रेल होता है। इसी तरह जिन गोलियों में क्लोरामेडिनोन एसीटेट होता है, वे लेवोनोर्जेस्ट्रेल वाली गोलियों की तुलना में अधिक प्रभावी होती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular