Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeट्रेंडिंगMunmun dutta तारक महेता की बबिता जी इन सबके साथ बना चुकी...

Munmun dutta तारक महेता की बबिता जी इन सबके साथ बना चुकी है रिश्ते नाम जानकर हैरान रह जाओगे

spot_img

Munmun dutta तारक महेता की बबिता जी इन सबके साथ बना चुकी है रिश्ते नाम जानकर हैरान रह जाओगे,इसमें कोई शक नहीं कि मुनमुन दत्ता केवल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी के किरदार में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहती है। जी हां मुनमुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और सोशल मीडिया पर भी उन्होंने सब के सामने ये जाहिर किया कि वो किससे प्यार करती है।

बहरहाल बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता अब तक तारक मेहता शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकत के साथ अफेयर को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी है। मगर इस मुद्दे को लेकर मुनमुन और राज दोनों की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

Munmun dutta तारक महेता की बबिता जी इन सबके साथ बना चुकी है रिश्ते नाम जानकर हैरान रह जाओगे

Munmun dutta तारक महेता की बबिता जी इन सबके साथ बना चुकी है रिश्ते नाम जानकर हैरान रह जाओगे

इनके साथ रह चूका अफेयर

अब ये तो सब को मालूम ही है कि मुनमुन दत्ता शो में टप्पू के पापा यानि जेठालाल जी की कितनी फेवरेट है, लेकिन जेठालाल के साथ साथ वह दर्शकों की भी काफी फेवरेट है। ऐसे में सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली मुनमुन दत्ता ने आखिर अब कही जा कर अपने प्यार का खुलासा कर ही दिया है।

गौरतलब है कि मुनमुन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में मुनमुन ने बताया कि वह किसी और से नहीं बल्कि खुद के प्यार में ही है। जी हां मुनमुन ने न तो जेठालाल का नाम और न टप्पू का बल्कि वो खुद से ही प्यार करती है और ये सही भी है।

यह भी पढ़िए: दादी नानी के यह नुक्से अपनाकर निखर जाएगी चंद मिनटों में दुल्हन की त्वचा, नहाने के पानी में मिलाएंगे चीजें

वायरल वीडियो

बहरहाल मुनमुन के इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे है और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। जी हां ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब यूं तो मुनमुन दत्ता टीवी शो के इलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है, लेकिन बड़े पर्दे पर वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन छोटे पर्दे पर वह काफी लोकप्रिय है और घर घर में हर कोई उन्हें बबीता जी के नाम से बखूबी जानता है।

Munmun dutta तारक महेता की बबिता जी इन सबके साथ बना चुकी है रिश्ते नाम जानकर हैरान रह जाओगे

यह भी पढ़िए: Ashram वेब सीरीज की सोनिया ने कपडे उतार कर बिखेरा हॉटनेस का जलवा सनी लीओन भी पड़ी फीकी,वीडियो हुआ लिक

Munmun dutta तारक महेता की बबिता जी इन सबके साथ बना चुकी है रिश्ते नाम जानकर हैरान रह जाओगे फिलहाल बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो डाल कर अपने फैंस के सरप्राइज देती रहती है। दोस्तों आपको तारक मेहता शो में बबीता जी का किरदार कैसा लगता है, इस बारे में हमें अपनी राय जरूर दीजियेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular