Sunday, October 1, 2023
Homeहेल्थ टिप्सनारियल तेल में ये चीजें मिलाकर लगा लीजिए,सफेद बाल जड़ से होने...

नारियल तेल में ये चीजें मिलाकर लगा लीजिए,सफेद बाल जड़ से होने लगेंगे काले और चमकदार

Home Remedies For White Hair: सफेद बालों को काला करने वाली चीजें केवल कुछ समय के लिए होती हैं समय के साथ रंग फिर उड़ने लगता है. यहां हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बता रहे हैं जो कारगर और नेचुरल तरीके से सफेद बालों को काला कर सकता है.

नारियल तेल में ये चीजें मिलाकर लगा लीजिए,

Coconut Oil and Lemon Juice Combination For Premature White Hair Problem Nariyal  Tel Nimbu Ka Ras Safed Baal | White Hair Problem: सफेद बाल हो जाएंगे  सुपरडार्क, बस Coconut Oil में मिला

Black Hair Remedies: पहले बालों का सफेद होना लोगों की उम्र बताता था,लेकिन आज के समय में बालों का सफेद होना हर उम्र के लोगों में देखा जाता है. बालों के सफेद होने के कारण कई हैं.आजकल की लाइफस्टाइल, खानपान और प्रदूषण जैसे कारण बालों को सफेद बनाने में योगदान कर रहे हैं.इसके अलावा कई केमिकल युक्त प्रोडक्टस भी बालों के सफेद होने की एक वजह हो सकते हैं.

बालों को काला करने के लिए लोग हेयर डाई और हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये कुछ समय के लिए ही होता है और कुछ समय बाद फिर बाल सफेद दिखने लगते हैं. इसके अलावा केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल बालों को रुखा और बेजान बना देती हैं. यहां हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बता रहे हैं जो कारगर और नेचुरल तरीके से सफेद बालों को काला कर सकता है.

यह भी पढ़े घर पर बनाए एकदम सॉफ्ट और स्पंजी खमन ढोकला,बनाएं जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

नारियल तेल से बालों को काला करने का तरीका | How To Darken Hair With Coconut Oil

Mix these two things in coconut oil, you will get rid of white hair  immediately - नारियल के तेल में मिलाएं ये दो चीजें, सफेद बालों से तुरंत  मिलेगा छुटकारा | लाइफस्टाइल

नारियल तेल और मेंहदी से काले चमकदार बनेंगे बाल

मेंहदी नेुचरल तरीके से आपके बालों को कलर करने के काम आती है. इसको बस इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होना चाहिए. इस तेल को बनाने के लिए आप मेंहदी के पत्तों को धूप में सूखने के लिए रख दें. फिर नारियल तेल में पत्तों को डालकर गर्म होने के लिए रख दें. जब पत्तों का रंग तेल में निकल जाएं तो गैस को बंद कर दें और तेल को ठंडा होने के लिए रख दें. इसके बाद इस तेल को बालों पर अच्छे से लगाएं और लगभग 2-3 घंटे के लिए लगा रहने दें. इसके बाद बालों को साफ पानी से धो लें और सूखने दें.

यह भी पढ़े बिना जिम जाएं भी खुद को रख सकते,है फिट जानें बेहतरीन टिप्स

नारियल तेल और आंवला करेगा सफेद बालों को काला

Black Hair Tips: Apply the juice of this vegetable in coconut oil to your  hair, white hair will become black and long | Black Hair Tips: नारियल तेल  में इस सब्जी के

आंवला बालों और स्किन दोनों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें आयरन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. आप बालों में इसका इस्तेमाल करने के लिए आंवले के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको नारियल के तेल में आंवला पाउडर मिलाना है और फिर इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं. कुछ देर लगा रहने के बाद बालों को धो लें.

RELATED ARTICLES

Most Popular