New Ampere Nexus EV 2024 : अब यामाहा, सुजुकी का काम तमाम करने आ गयी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने रेंज !

New Ampere Nexus EV 2024 : अब यामाहा, सुजुकी का काम तमाम करने आ गयी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने रेंज ! आप सभी को बता दे कि आजकल भारतीय ऑटो सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है, इसी बढ़ती डिमांड को देखते हुए Ampere कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए भारतीय ऑटो सेगमेंट में अपना नया एडमिशन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम New Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर है। तो चलिए दोस्तों जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से

New Ampere Nexus EV 2024 : अब यामाहा, सुजुकी का काम तमाम करने आ गयी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने रेंज !

भारतीय बाजार में एक और फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हो गई है इस बार ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी धांसू प्रोडक्ट एम्पियर नेक्सस लॉन्च किया है। बीते लंबे समय से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग हो रही थी और इस दौरान एम्पियर नेक्सस ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक का सफर पूरा किया।

10 हजार किलोमीटर तक रोड टेस्टिंग के बाद ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने अपना पहला हाई परफॉर्मेंस फैमिली स्कूटर एम्पियर नेक्सस लॉन्च किया, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,09,900 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में ही डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर किया गया है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें बेस्ट इन क्लास टेक्नॉलजी और फीचर्स मिलते हैं।

New Ampere Nexus EV 2024 battery power

New Ampere Nexus EV 2024 एम्पीयर ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर नेक्सस को 3kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है. जबकि एथर रिज्टा में 2.9kWh-3.7kWh बैटरी पैक की पावर मिलती है. ओला की बात करें तो Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kWh बैटरी पैक की सपोर्ट दी गई है. इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में एम्पीयर नेक्सस के बैटरी पैक की कैपेसिटी सबसे कम है.

Also Read FENNEL FARMING 2024 : सौंफ की खेती बना देंगी किसानो को मालामाल , जाने सौंफ की खेती कैसे करें !

New Ampere Nexus EV 2024 features

New Ampere Nexus EV 2024 अब इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की New Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं कंपनी ने आपको मुख्य रूप से डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑटो मीटर, एक एलॉय व्हील, आरामदायक सी, ट्यूबलेस टायर, एलइडी लाइट, एलईडी इंडिकेटर, जैसे कई सारे ब्रांडेड फीचर्स दिए हैं।

एम्पियर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेस्ट-इन-क्लास हाइब्रिड स्विंग आर्म और ट्विन सस्पेंशन, यूनिक एयर कूल आर्किटेक्चर वाला बेस्ट-इन-क्लास एयरोडायनैमिक्स, Nex.Armor से लैस पावरफुल डिजाइन और मजबूत चेसिस, स्मार्टसेंस टेक्नॉलजी से लैस 7 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन, डायमंड कट हेडलैंप, आर्कटिक टर्न इंस्पायर्ड टेललैंप्स, लाइटवेट अल्यूमिनियम ग्रैब हैंडल से लैस बड़ी सीट समेत कई और बाहरी खूबियां दिखती हैं।

New Ampere Nexus EV 2024 specifications

New Ampere Nexus EV 2024 में आपको बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 3300 वाट की BLDC मोटर दी है जो की 4000 वाट की पिक पावर जेनरेट करने की शक्ति रखती है। कंपनी ने बताया है कि यह स्कूटर आपको सिंगल चार्ज पर 93 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इसमें फोर राइड के ऑप्शन दिया गया है, जिसमें आपको ईको, सिटी, पावर और लिम्प होम राइडिंग ऑप्शन दिए गए हैं।

Also Read Bajaj Avenger Street 2024 : दमदार लुक और कड़क फीचर्स के साथ लॉन्च हुई एवेंजर बाइक,जाने माइलेज !

इस स्कूटर की टॉप स्पीड 93 किमी प्रति घंटा है। इसे आप सिटी मोड में 63 kmph की स्पीड और ईको मोड में 42 kmph की टॉप स्पीड पर चला सकते हैं। इसमें 30 फीसदी एक्सरा बैटरी पैक दिया गया है।

New Ampere Nexus EV 2024 price

New Ampere Nexus EV 2024 कीमत के बारे में तो आपको बता दे की Ampere कम्पनी ने भारतीय ऑटो बाजार अपनी New Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.13 लाख रुपए रखी है। एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में नया नाम है.

ये नया भले ही हो लेकिन इसकी कीमत और रेंज ने सबको चौंका दिया है. 136 किलोमीटर की रेंज के साथ इसकी एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 1.10 लाख रुपये से शुरू है. आइए जानते हैं कि इसके मुकाबले ओला और एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और रेंज कितनी है.

Leave a Comment