Saturday, April 1, 2023
spot_img
Homeऑटोमोबाइल्सNew Hero Splendor Plus Xtec के नए अंदाज की इंन्ट्री कम बजट...

New Hero Splendor Plus Xtec के नए अंदाज की इंन्ट्री कम बजट में कार जैसे फीचर्स,i3S इंजन स्टार्ट सिस्टम

spot_img

साल के आखरी महीने दिसंबर में ऑटो सेक्टर में सेल्स हुए कार, स्कूटर, बाइक के आंकड़े सामने हैं। जिसमें से बाइक सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प के इन दो बाइकों ने बाजी मारी है। जिसमें से हीरो स्प्लेंडर प्लस और हीरो एचएफ डीलक्स बाइक हैं इन बाइकों इंडियंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है इसके पीछे की वजह गई है। इन बाइक की कीमत और माइलेज भी ज्यादा मिलता है। यही वजह है कि लोग इन बाइक को को धड़ाधड़ खरीद खरीद रहे हैं।

Add code

New Hero Splendor Plus Xtec के नए अंदाज की इंन्ट्री कम बजट में कार जैसे फीचर्स,i3S इंजन स्टार्ट सिस्टम

यह पढ़िए:116 kmph की स्पीड में लांच हुआ OLA S1 Pro,मिलेगे 5 नए कलर ऑप्शन और एडवांस फीचर्स

मार्केट में हीरो स्प्लेंडर के बाइक की मांग को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने धमाल कर दिया है। कंपनी ने इसके नए अवतार को मार्केट में उतार दिया है। जिससे ग्राहकों के लिए अच्छी बात है कि इसमें कार जैसे फीचर दिए हैं और कीमत भी ज्यादा नहीं बढ़ाई है

शानदार बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस नए अवतार काफी इंतजार किया जा रहा था है। Hero splendor Xtec 2023 मॉडल का नाम दिया गया है। भारतीय लोगों की हीरो स्प्लेंडर बाइक सालों से पंसदीदा रही है। कंपनी ने Hero splendor Xtec 2023 मॉडल को हाईटेक फीचर्स और ज्यादा माइलेज के साथ लॉन्च करके धमाल मचा दिया है।

New Hero Splendor Plus Xtec के नए अंदाज की इंन्ट्री कम बजट में कार जैसे फीचर्स,i3S इंजन स्टार्ट सिस्टम

New Hero splendor Xtec Bike Other Fechers (नई हीरो स्प्लेंडर स्टेक बाइक के अन्य फीचर्स)

Hero splendor Xtec 2023 बाइक का डिज़ाइन पहले जैसा है, लेकिन नए लुक में देख सकते हैं कि फीचर्स के हिसाब से अपडेट की गई है। नई हीरो Splendor Plus Xtec बाइक में 130 mm फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक दिए जा सकते है।

New Hero splendor Xtec Super Bike Mileage (नई हीरो स्प्लेंडर स्टेक बाइक का माइलेज)

मॉडल बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिय है। यह इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.05 nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि Hero splendor Xtec 2023 मॉडल बाइक का माइलेज 10 फीसदी तक बढ़ गया है। जिससे ये बाइक 80kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

New Hero Splendor Plus Xtec के नए अंदाज की इंन्ट्री कम बजट में कार जैसे फीचर्स,i3S इंजन स्टार्ट सिस्टम

New Hero splendor Xtec Bike Updated Fechers (नई हीरो स्प्लेंडर स्टेक बाइक अपडेटेड फीचर्स)

कंपनी ने नई हीरो Splendor Xtec बाइक में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर जैसे फीचर्स दिए है।
Hero Splendor Xtec बाइक में कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स को शामिल किया जा गया है।
हीरो स्प्लेंडर Xtec बाइक में डिजिटल कंसोल दिया गया है, इसमें कई प्रकार की जानकारी देखको मिलती है।
बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर बाइक में साइड स्टैंड इंजन कटऑफ की सुविधा दी है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिला है।
वही इसके फ्रंट में फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉर्क अब्जॉर्बर भी दिए जा सकते है।

New Hero splendor Xtec Launch(कब लांच होने वाली है नई हीरो स्प्लेंडर स्टेक बाइक)

Hero Splendor प्लस बाइक में चार कलर टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट के ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular