New Hyundai i10 : भारतीय बाज़ार तहलका मचाने आ गयी हुंडई की यह लक्ज़री कार, जाने कीमत !

0
New Hyundai i10 : भारतीय बाज़ार तहलका मचाने आ गयी हुंडई की यह लक्ज़री कार, जाने कीमत !

New Hyundai i10 : भारतीय बाज़ार तहलका मचाने आ गयी हुंडई की यह लक्ज़री कार, जाने कीमत !

New Hyundai i10 : भारतीय बाज़ार तहलका मचाने आ गयी हुंडई की यह लक्ज़री कार, जाने कीमत ! हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड समय-समय पर अपनी पॉपुलर कारों के नए वेरिएंट लाती रहती है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होते हैं। अगर आप भी एक न्यू लेटेस्ट कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जानकारी आपके लिए काफी बढ़िया हो सकती है.

New Hyundai i10 : भारतीय बाज़ार तहलका मचाने आ गयी हुंडई की यह लक्ज़री कार, जाने कीमत !

हम बात करते हैं भारत के नंबर वन कंपनी टाटा की जो भारत में सबसे पुराने समय की कंपनी में से एक मानी जाती है जिसकी बेहतरीन कर हमेशा ग्राहकों की उम्मीद पर उतरती है तथा इसी वजह से यहां भारत में सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से एक किया जाने वाली गाड़ी है तो टाटा ने इसी विश्वास के साथ एक नई कर बाजार में लॉन्च किया जो जबरदस्त लुक तक तक बेहतरीन फीचर के साथ बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है तो इस कार कि जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ

New Hyundai i10 Engine And Mileage

New Hyundai i10 कार के दमदार इंजन की बात करते इंजन के मामले में यहां लगभग सभी गाड़ियों को टक्कर देती है तथा उसकी शानदार माइलेज के मामले में तपन क्या ही कहा है जो कंपनी में बहुत बढ़िया इस गाड़ी का माइलेज का दावा करती है तो जिसके अंदर एक पॉइंट दो लीटर 1197 सीसी का इंजन दिया गया है। जो 83 bhp की अधिकतम पावर और 113 nm पॉइंट 8 का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है ।यह गाड़ी राइड करने में बहुत ही स्मूथ है ।

Also Read CHEVROLET SPARK CAR : किआ की छुट्टी करने आ गयी शेवरले की यह जबरदस्त कार, जाने फीचर्स !

कंपनी ने इस गाड़ी को सीएनजी और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया है ।ओर गाड़ी की माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट में यह गाड़ी 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है ।वही सीएनजी वेरिएंट में यह गाड़ी 27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है. अगर इस car के फीचर के मामले में बात करें तो फीचर के मामले में आकर काफी तगड़ी है जिसमें आपको आदमी टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिल जाएंगे तो हुंडई की इस नई गाड़ी के अंदर 6 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए नए-नए फीचर्स दिए गए हैं।

New Hyundai i10 Features

New Hyundai i10 इस हैचबैक को नए अमेजन ग्रे कलर ऑप्शन के साथ ही कुल 7 कलर में पेश किया गया है। एक्सटीरियर में आर15 इंज साइज के डुअल टोन स्टील व्हील्स के साथ ही पेंटेड ब्लैक रेडिएयर ग्रिल, बॉडी कलर वाले आउटसाइड डोर हैंडल्स और रियर व्यू मिरर्स, एलईडी टेललैंप, एलईडी डीआरएल जैसी खूबियां दिखती हैं। वहीं, इंटीरियर में डुअल टोन ग्रे इंटीरियर, मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले से लैस 8.89 सेंटीमीटर के स्पीडोमीटर, फूटवेल लाइटिंग, फ्रंट रूम लैंप, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट हाइट और फ्रंट पैसेंजर सीट बैक पॉकेट जैसी खूबियां हैं।

Also Read New 2024 Skoda Kodiaq : इस लक्ज़री कार का लुक बना देगा आपको दीवाना, जाने फीचर्स !

New Hyundai i10 Price

New Hyundai i10 कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती कार ग्रैंड आई10 नियॉस के कॉर्पोरेट वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 6.93 लाख रुपये है। हुंडई ग्रैंड आई10 कॉर्पोरेट वेरिएंट के 1.2 लीटर कापा पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प की एक्स शोरूम प्राइस 6,93,200 रुपये और 1.2 लीटर कापा पेट्रोल स्मार्ट ऑटो एएमटी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 7,57,900 रुपये है। ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *