Thursday, March 23, 2023
spot_img
Homeऑटोमोबाइल्सNew Update के साथ Tata Sumo जल्द लेगी Grand Entry,जाने डिटेल

New Update के साथ Tata Sumo जल्द लेगी Grand Entry,जाने डिटेल

spot_img

New Update के साथ Tata Sumo जल्द लेगी Grand Entry,जाने डिटेल ,ऑटोमोबाइल सेक्टर (Autosector) में एक ज़माने में भारतीय बाजार (Indian Market) में टाटा सुमो (Tata Sumo )की मजबूत पकड़ थी। टाटा सुमो ने करीब 25 साल तक भारतीय बाजार में राज किया। पहली बार यह गाड़ी 1994 में आई थी। हालांकि इस गाड़ी का प्रोडक्शन 2019 में बंद कर दिया गया।

New Update के साथ Tata Sumo जल्द लेगी Grand Entry,जाने डिटेल

Read Also: Strong Features वाली Mahindra Bolero ने Thar का पत्ता कट कर पहना No.1 का ताज, देखे

इस गाड़ी की कीमत तब लगभग 600000 रूपये से लेकर 800000 रूपये तक जाती थी। इस गाड़ी का प्रोडक्शन बंद करने के पीछे मुख्य वजह इसका आउटडेटेड मॉडल था। दरअसल, गाड़ी का इंजन लेटेस्ट सेफ्टी नॉर्म्स बीएस 6 के अनुरूप नहीं था या यूं कहें इसके पुराने इंजन में बदलाव करने में बड़ा समय और पैसा खर्च होता है।

इंटरनेट पर टाटा सूमो के नए वेरिएंट के लॉन्च होने की खबरें फेल रही है। हालांकि कंपनी की ओर से टाटा सूमो पर कोई भी बयान नहीं दिया गया है। जैसे इस गाड़ी के क्या फीचर्स होंगे और क्या वाकई में गाड़ी लांच होगी या नहीं ? इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं है। यहां लिखी गई जानकारी इंटरनेट आधारित है। आप इस गाड़ी के विषय में ज्यादा जानने के लिए टाटा की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है। टाटा मोटर्स ने Sumo को नए अंदाज़ में डिज़ाइन किया है। आपको इस नई टाटा सुमो में हैरियर और नेक्सॉन की कुछ झलक भी देखने को मिल सकती है आपको इस कार में कुछ मिलें ना मिले लेकिन इस कार में आपको एक अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। आपको इस कार में रियर व्हील ड्राइव मिलता है। आपको इसमें एक सस्पेंशन ट्रक मिलता है।

New Update के साथ Tata Sumo जल्द लेगी Grand Entry,जाने डिटेल

Sumo Updated इंजन के साथ दौड़ेगी धड़ाधड़

गाड़ी में अत्याधुनिक फीचर के साथ साथ क्रूज कंट्रोल भी मिल सकता है, ताकि लंबी दूरी और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते वक्त चालक को परेशानी कम हो. डिजिटल इंफ़ोटैनमेंट सिस्टम और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट भी मुहैया कराया जा सकता है। इसी के साथ साथ नयी टाटा सूमो में कुछ एडिशनल भी जोड़े जा सकते है, जैसे- चाइल्ड सेफ्टी लॉक, की लेस स्टार्ट, डिजिटल यूएसबी सपोर्ट, s.m.s. अलर्ट, कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ सपोर्ट, LCD कनेक्टिविटी, डुअल एयर बैग, पावरफुल ब्रेक आदि नए फ़ीचर्सो ने टाटा की सूमो को बनाएगी पहले से और भी मजबूत।

जानिए नई Tata Sumo कब होगी लॉन्च

टाटा सूमो की लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई खबर नहीं आई है। लेकिन किसी ने टाटा सूमो की एक छवि प्रस्तुत की है और जिसके कारन ऑटोमोबाइल सेक्टर में एकमात्र सवाल उठा है, कि ‘क्या 2023 में टाटा सूमो भारत में आएगी? और आएगी तो कब?

RELATED ARTICLES

Most Popular