Nissan Facelift Magnite: Nissan की नई अपकमिंग SUV भारत में होने जा रही है लॉन्च, जानें डिटेल्स
Nissan Facelift Magnite: Nissan की नई अपकमिंग SUV भारत में होने जा रही है लॉन्च, जानें डिटेल्स,Nissan भारत में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Magnite का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इस नए मॉडल में कई नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। Magnite अपने सेगमेंट में काफी पसंद किया जाता है और इसकी बिक्री भी अच्छी होती है।
आपको बता दें कि निसान की डूबती नाव को मैग्नाइट ने बचाया था। (Nissan Facelift Magnite) इसके डिजाइन, जगह और मजबूती के कारण ग्राहकों ने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया। और अब पहली बार Magnite का नया अवतार जल्द ही दस्तक देने वाला है।
चार मीटर से कम लंबा हो
वर्तमान में Magnite की लंबाई 4 मीटर से भी कम है। आने वाले मॉडल में भी लंबाई को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक Magnite को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। Magnite की वजह से ही निसान की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
जबरदस्त होगा मुकाबला
फेसलिफ्टेड Magnite का मुकाबला टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू से होगा। बताया जा रहा है कि इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. नए मॉडल के इंजन में कोई नया बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
इंजन और पावर
Magnite फेसलिफ्ट में 1.0 पेट्रोल इंजन मिलेगा जो करीब 72hp की पावर जेनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो नए मॉडल में इलेक्ट्रिक सनरूफ और वेंटिलेटेड सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4 स्पीकर दिए जाएंगे। सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड होंगे। नई मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।