Thursday, March 30, 2023
spot_img
HomeबॉलीवुडNora Fatehi को लेकर हुआ बड़ा खुलासा Sukesh Chandrasekhar से रात में...

Nora Fatehi को लेकर हुआ बड़ा खुलासा Sukesh Chandrasekhar से रात में मांगी मदत फिर जो हुआ…

spot_img

Nora Fatehi को लेकर हुआ बड़ा खुलासा Sukesh Chandrasekhar से रात में मांगी मदत फिर जो हुआ…,बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही हमेशा अपने हॉटनेस और अंदाज की वजह से सुर्खियों में छाई हुई रहती हैं। पहले नोरा फतेही ने अपने बयान में कहा था कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें लग्जरी लाइफ देने का वादा किया था लेकिन वह इसके बदले में उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते थे। इसके बाद सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के माध्यम से एक चिट्ठी लिखी और कहा कि वह जैकलीन फर्नांडीज से प्यार करते थे लेकिन नोरा को इस बात से जलन होती थी।

Nora Fatehi को लेकर हुआ बड़ा खुलासा Sukesh Chandrasekhar से रात में मांगी मदत फिर जो हुआ...

किसने माँगा था घर और गाड़ी

सुकेश के अनुसार नोरा ने मुकेश से एक आलीशान घर और कई दूसरों महंगी चीजों की मांग की थी। नोरा फतेही को लेकर अब सुकेश चंद्रशेखर ने फिर से कहा है कि नोरा ने ही उनसे घर खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। सुकेश ने नोरा फतेही को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।

नोरा ने घर खरीदने के पैसे मांगे थे महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने कहा है- नोरा फतेही ने मुझसे एक आलीशान घर खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। मैंने नोरा को मोराक्को में घर खरीदने के लिए पैसे भी दिए थे। नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन फर्नांडीज को छोड़ दूं। सुकेश के अनुसार नोरा उसे परेशान करती रहती थी।

Sukesh Chandrasekhar के कई एक्ट्रेस के साथ रहे चुके अफेयर्स

अब तक कई एक्ट्रेसेस का नाम जुड़ चुका है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से तो ईडी कई बार पूछताछ भी कर चुकी है। हाल में ही नोरा फतेही ने सुकेश पर आरोप लगाया था कि उसने उन्हें गर्लफ्रेंड बनने का ऑफर दिया था। इसके बदले वह नोरा को लग्जरी लाइफस्टाइल और बड़ा सा बंगला देना चाहता था।

Nora Fatehi को लेकर हुआ बड़ा खुलासा Sukesh Chandrasekhar से रात में मांगी मदत फिर जो हुआ…

यह भी पढ़िए: Dangal फिल्म की बबिता बड़ी होकर दिखने लगी है बला ही खुबसूरत अब एक बार देखने पर बार-बार देखने को मचलेगा जी

नोरा ने किस लिए मांगी थी मदत

Nora Fatehi को लेकर हुआ बड़ा खुलासा Sukesh Chandrasekhar से रात में मांगी मदत फिर जो हुआ… नोरा ने मोरोक्को में खरीदा था घर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने कहा है- नोरा फतेही कह रही हैं कि मैंने घर देने का वादा किया था लेकिन सच तो ये है कि मैं उन्हें भारी भरकम रकम घर खरीदने के लिए दे चुका हूं। उन्होंने अपने परिवार के लिए मोराक्को के कासाब्लांका में घर खरीदने के लिए मुझसे पैसे लिए थे। अब वह खुद को बचाने के लिए ये सब कहानी मनगढ़ंत बना रही हैं।

सुकेश चंद्रशेखर ने आगे कहा- नोरा फतेही अब दावा कर रही हैं कि उन्हें गाड़ी नहीं चाहिए थी। ये सबसे बड़ा झूठ है। जब वह मेरी जिंदगी में आईं तो उनकी गाड़ी भी बदल गई थी। उन्हें मर्सिडीज की सीएलए सस्ती गाड़ी लगती थी तो उन्होंने मुझसे महंगी गाड़ी मांगी थी और मैंने उन्हें महंगी गाड़ी गिफ्ट की थी। मैंने इस बात के सबूत ईडी को दे दिए हैं।

चैट में क्या हुई बात

मैंने नोरा को नई गाड़ी गिफ्टी की थी सुकेश ने आगे कहा- मेरे पास नोरा के साथ पर्सनल बात करने वाले चैट्स के स्क्रीनशॉट्स थे। मैं तो चाहता था कि मैं उन्हें रेंज रोवर गाड़ी दूं लेकिन उस समय स्टॉक में वो गाड़ी नहीं थी और उन्हें तुरंत गाड़ी चाहिए थी। इसलिए मैंने बीएमडब्यू की एस सीरीज की गाड़ी उन्हें गिफ्ट कर दी थी। उन्होंने उस गाड़ी का इस्तेमाल काफी लंबे समय तक किया था।

गाड़ी को अपनी बेस्ट फ्रेंड के पति बॉबी के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा था। सुकेश ने दावा किया कि नोरा फतेही तो जैकलीन फर्नांडिस से जलती थीं। मैं जैकलीन के साथ सीरियस रिलेशनशिप में था लेकिन नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं।

यह भी पढ़िए: सरिया सीमेंट के दामों को सुन आम आदमी ने ली राहत की सास,हुआ इतना सस्ता की अब बनेगे महल ही महल

RELATED ARTICLES

Most Popular