Friday, September 29, 2023
HomeGadgetsNothing Phone को टक्कर देने Infinix जल्द ला रहा तगड़ा स्मार्टफोन,देखिये फीचर्स

Nothing Phone को टक्कर देने Infinix जल्द ला रहा तगड़ा स्मार्टफोन,देखिये फीचर्स

Nothing Phone को टक्कर देने Infinix जल्द ला रहा तगड़ा स्मार्टफोन: india में सबसे प्रशिद्ध स्मार्टफोन कंपनी Infinix जल्द ही अपने सबसे शानदार स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro को भारत में लॉन्च करने वाला है। नथिंग के स्मार्टफोन में ट्रांसपेरेंट बैक पैनल, Glyph लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। अब ऐसा लगता है कि इनफिनिक्स भी नथिंग की राह चल पड़ी है और आने वाले Infinix GT 10 Pro में लेटेस्ट Nothing Phone2 फ़ोन जैसे ही डिजाइन मिल सकती है।

Nothing Phone को टक्कर देने Infinix जल्द ला रहा तगड़ा स्मार्टफोन,देखिये फीचर्स

Infinix GT 10 Pro में झन्नाटेदार डिस्प्ले

 आपको 6.8 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल सकता है। आपको बता दे आने वाले Infinix GT 10 Pro में लेटेस्ट Nothing Phone2 फ़ोन जैसे ही डिजाइन मिल सकती हैजो इस फ़ोन के लुक को और भी शानदार बनता है

Infinix GT 10 Pro तगड़े प्रोसेसर से लेस

इस स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro में प्रोसेसर की जाये आपको इसमें MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यह फ़ोन आपकों 8 GB RAM और 256GB के वेरिएंट में देखने को मिलता है।

Read Also: OnePlus Nord N20 5G Smartphone: 100MP कैमरा क्वालिटी और 8GB रैम के साथ, शानदार फीचर्स और कीमत

Infinix GT 10 Pro शानदार केमेरा क्वालिटी

इस Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन में अगर बात कैमेरा की हो तो हम आपको बता दे की इस स्मार्टफोन जिसमें 108MP+8MP का मैन कैमरा दिया गया साथ ही इसमें आपको 2 मेगापिक्सल का फोकस केमेरा मिल सकता है और इसका फ्रंट में आपको 32 मेघपिक्सल का सेल्फी कैमेरा मिल सकता है।

Infinix GT 10 Pro पावरफुल बैट

वही अगर Infinix के इस स्माटर्फोने में बैटरी पावर की ओर ध्यान दिया जाये तो इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलती है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है जो कुछ ही मिनटों में आपके मोबाईल को फूल चार्ज कर देंगा है

Read Also: OPPO का किलर लुक वाला 5G स्मार्टफोन बना रहा दीवाना,8GB RAM के साथ मिलेगा धांसू कैमरा

Infinix GT 10 Pro जानिए इसकी संभावित की

शानदार Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन के संभावित कीमत की बात करे तो यह आपको 8 GB RAM और 256GB में  34,990 रूपये की कीमत में मिल सकता है। आपको बता दे इस स्मार्टफोन में आपको बेहद ही शानदार लुक देखने को मिल सकता है।

Note:

यह शानदार स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत जानकारी पूरी तरह देने का प्रयास किया गया है परन्तु होशंगाबाद मीडिया सत्यता का प्रमाणित नहीं करता। जानकारी के लिए jion करे हमारा whatsapp Group, follow – Facebook Page hoshangabadmedia और Follow also – INstagram page !

RELATED ARTICLES

Most Popular